पिछले दो आईपीएल सीजन का फाइनल खेलने वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में 38.15 करोड़ की राशि के साथ आई थी, जो अन्य टीमों की तुलना में सबसे ज्यादा थी। टाइटंस ने अपने कप्तान हार्दिक पांड्या का मुंबई इंडियंस से कैश ट्रेड किया था, इसी वजह से उनके पास ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बहुत बड़ी राशि थी। गुजरात को ऑक्शन में 8 स्लॉट भरने थे, जिसमें 2 विदेशी थे। हेड कोच आशीष नेहरा के मार्गदर्शन में जीटी ने कई उपयोगी खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया, जिसमें अनुभवी उमेश यादव भी शामिल रहे। इसके अलावा टीम ने कुछ उभरते हुए युवाओं को भी अपने साथ जोड़ा।
दुबई में हुए ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की सबसे महंगी खरीद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन रहे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 10 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा। इसके बाद ऑलराउंडर शाहरुख़ खान और उमेश यादव को भी अपने साथ जोड़ा। अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अज्मतुल्लाह ओमरज़ई को बेस प्राइस में ही अपने साथ शामिल किया।
गुजरात टाइटंस ने अभी तक दोनों सीजन में काफी सफलता हासिल की है और अपने डेब्यू सीजन में ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी। हालाँकि, इस बार नए कप्तान शुभमन गिल पर दबाव रहेगा कि वो टीम की सफलता को बरकरार रखें।
IPL 2024 Auction से पहले गुजरात टाइटंस द्वारा रिटेन किये गए खिलाड़ी
शुभमन गिल, अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा
IPL 2024 Auction में गुजरात टाइटंस द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
स्पेंसर जॉनसन (10 करोड़ रुपये), शाहरुख खान (7.4 करोड़ रुपये), उमेश यादव (5.8 करोड़ रुपये), रॉबिन मिंज (3.6 करोड़ रुपये), सुशांत मिश्रा (2.2 करोड़ रुपये), कार्तिक त्यागी (60 लाख रुपये), अज्मतुल्लाह ओमरज़ई (50 लाख रुपये), मानव सुथार (20 लाख रुपये)
IPL 2024 Auction के बाद गुजरात टाइटंस का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान, उमेश यादव, रॉबिन मिंज, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, मानव सुथार