Gujarat Titans IPL 2025 Retention List Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है। इसके लिए फ्रेंचाइजियों को 31 अक्टूबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है। एक टीम अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है जिसमें एक अनकैप्ड खिलाड़ी रखना अनिवार्य है। पिछले सीजन नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में मुश्किलों का सामना करने वाली गुजरात टाइटंस ने अब रिटेंशन को लेकर एक बड़ा हिंट अपने चाहने वालों को दिया है।
गुजरात ने शुभमन गिल और राशिद खान को किया रिटेन?
हाल ही में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शुभमन गिल नीलामी में जाने वाले हैं। इन रिपोर्ट्स ने गुजरात के चाहने वालों को सोच में डाल दिया था। अब फ्रेंचाइजी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इन रिपोर्ट्स को खारिज करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने अपनी X पोस्ट में गिल और राशिद खान की तीन फोटो शेयर की हैं।
इस पोस्ट का कैप्शन बड़ा सिंपल सा है जिसमें लिखा गया, "विपक्षी के ऊपर एक दम से शुभ-रश की तरह।" इस कैप्शन का क्या मतलब है ये तो समझना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जिस समय पर ये पोस्ट आई है उसे जरूर समझा जा सकता है। फ्रेंचाइजी खुलकर तो ये अभी नहीं बोलेगी कि उसने किसे रिटेन किया है, लेकिन इस तरह से हिंट जरूर दिए जाते रहे हैं।
पिछले सीजन केवल पांच मैच जीती थी गुजरात
पिछले सीजन हार्दिक पांड्या के चले जाने के बाद गिल को नया कप्तान बनाया गया था। मोहम्मद शमी भी चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। नई चुनौतियों के बीच गिल के लिए सीजन निराशाजनक रहा क्योंकि टीम 14 में से केवल पांच मैच ही जीत सकी। पहले दो सीजन में लगातार फाइनल खेलने वाली गुजरात के दो मैच बारिश के कारण धुल भी गए थे।
हालांकि, बल्लेबाज के रूप में गिल ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 12 पारियों में 426 रन बना डाले थे। ये रन इसलिए भी और प्रभावित करते हैं क्योंकि उनका स्ट्राइक-रेट लगभग 150 का रहा था। राशिद की गेंदबाजी जरूर साधारण रही थी क्योंकि 12 मैचों में वह केवल 10 विकेट ही हासिल कर सके थे।