Kusal Mendis Likely To Replace Jos Buttler: आईपीएल 2025 का सीजन बीच में ही निलंबित कर दिया गया था लेकिन अब 17 मई से शेष मैच खेले जाने हैं। हालांकि, अपडेटेड कार्यक्रम के कारण कई विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्ध पर संशय की स्थिति बनी हुई है और इसी में इंग्लैंड के जोस बटलर का नाम भी शामिल है, जो गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। हालांकि, जानकारी मिल रही है कि बटलर शायद सिर्फ शेष लीग मैचों के लिए ही गुजरात के साथ रहेंगे और प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसके पीछे इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज है, जिसमें बटलर भी चुने गए हैं।
जोस बटलर प्लेऑफ से हो सकते हैं बाहर!
दरअसल, इंग्लैंड को 29 मई से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलनी है। इसके तहत दोनों के बीच पहले 3 वनडे और फिर 3 टी20 खेले जाएंगे। आईपीएल 2025 के संशोधित कार्यकम के अनुसार प्लेऑफ के मैच भी 29 मई से ही शुरू होंगे और फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। इसी वजह से रिपोर्ट्स हैं कि इंग्लैंड चाहता है कि जोस बटलर वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहें। अगर ऐसा होता है तो फिर गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि बटलर उनके लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं और मौजूदा सीजन में जमकर रन भी बनाए हैं। इंग्लिश खिलाड़ी ने जीटी के लिए आईपीएल के मौजूदा सीजन के 11 मैचों में 71.42 की औसत से 500 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल हैं।
गुजरात टाइटंस के लिए नंबर 3 पर जोस बटलर ने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की और अभी तक उनके शानदार प्रदर्शन में काफी अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में उनके ना रहने पर जीटी किस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में साइन करेगी, इसको लेकर भी चर्चा हो रही है। अब इसमें श्रीलंका के कुसल मेंडिस का नाम सामने आया है।
कुसल मेंडिस को साइन कर सकती है गुजरात टाइटंस
पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन को भी बीच में भी निलंबित कर दिया गया था और इसी वजह से अब कुसल मेंडिस मौजूदा सीजन के शेष मैचों के लिए दोबारा लीग का हिस्सा नहीं बनेंगे। ऐसे में खबरें हैं कि गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए मेंडिस को साइन करने को देख रही है। मेंडिस भी एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और अलग-अलग पोजीशन में बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने अपने टी20 करियर में अभी तक 172 मैच खेले हैं और 4718 रन बनाए हैं। ऐसे में उनके पास सबसे छोटे फॉर्मेट का काफी ज्यादा अनुभव है।