आईपीएल (IPL) 2023 में इन दिनों प्लेऑफ मुकाबलों का रोमांच जारी है। इस कड़ी में आज टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफ़ायर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) की भिड़ंत हो रही है। गुजरात को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ओपनर शुभमन गिल ने धमाकेदार शतक बनाया, जबकि साई सुदर्शन और हार्दिक पांड्या ने भी तेजतर्रार पारियां खेली और अपनी टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। गुजरात टाइटंस ने 230 से अधिक का स्कोर बनाकर आईपीएल प्लेऑफ में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी बना दिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने 6.2 ओवर में 54 रन जोड़े। साहा 18 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन गिल ने सुदर्शन (43) के साथ 138 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर अपनी टीम के बड़े स्कोर तक जाने का रास्ता तैयार कर दिया था। गिल ने 49 गेंदों में शतक जड़ा और 60 गेंदों में सात चौके और दस छक्कों की मदद से 129 रनों की लाजवाब पारी खेली। कप्तान पांड्या ने भी 13 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाये।
गुजरात टाइटंस ने बनाया प्लेऑफ का सबसे बड़ा स्कोर
अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 233/3 का स्कोर बनाया, जो कि आईपीएल प्लेऑफ इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी है। इससे पहले यह उपलब्धि किंग्स XI पंजाब (पंजाब किंग्स) के नाम थी, जो अब दूसरे स्थान पर खिसक गई है। पंजाब ने आईपीएल 2014 के दूसरे क्वालीफ़ायर में वीरेंदर सहवाग के शतक की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 ओवर में 226/6 का स्कोर बनाया था, जो उस समय प्लेऑफ में सबसे बड़ा स्कोर था लेकिन अब गुजरात टाइटंस ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।