Washington Sundar New house Ceremony: IPL 2025 की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। ग्रह प्रवेश की पूजा के बाद की कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें सुंदर अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान सभी के चेहरे की खुशी देखने लायक है।
बता दें कि वाशिंगटन सुंदर आईपीएल के 18वें सीजन में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले वो सनराइजर्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। GT ने मेगा ऑक्शन में सुंदर को 3.2 करोड़ में खरीदकर अपने दल का हिस्सा बना लिया था। सुंदर ने अभी तक गुजरात के स्क्वाड का ज्वाइन नहीं किया।
रविवार को ऑलराउंडर सुंदर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए घर के ग्रह प्रवेश के लिए हुई पूजा के बाद की कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में सुंदर के साथ उनकी बहन और मां भी नजर आ रही हैं।
सुंदर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,
ब्लेस्सिंग्स।
गौरतलब हो कि सुंदर आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ हुई व्हाइट बॉल सीरीज के दौरान एक्शन में दिखे थे। हालांकि, उसमें वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम सबित हुए थे। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि गुजरात जायंट्स की टीम में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। वह पहली बार इस टीम का हिस्सा बने हैं, ऐसे में उनके ऊपर फ्रेंचाइजी और फैंस के भरोसे पर खरे उतरने का दबाव भी होगा।
IPL में गुजरात टाइटंस की टीम अपने अभियान की शुरुआत 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी। टीम की अगुवाई एक बार फिर से शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे, जो पिछली बार प्रभवित करने में नाकाम रहे थे।
वाशिंगटन सुंदर के आईपीएल करियर पर एक नजर
25 वाशिंगटन सुंदर अब तक आईपीएल के 8 सीजन खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन टीमों का प्रतिनिध्त्व किया है। उन्होंने अब तक खेले 60 मैचों में 35.81 की औसत से 37 विकेट हासिल किए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 378 रन बनाए हैं और इस दौरान सुंदर का उच्चतम स्कोर 40 रन रहा है।