IPL 2023 में 26 मई को फाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम बनने के लिए क्वालीफ़ायर 2 खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। गत विजेता टीम के सामने पांच बार की चैंपियन टीम थी और दोनों के बीच एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद की जा रही थी लेकिन हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने जबरदस्त अंदाज में मुंबई इंडियंस को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। अब फाइनल में गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा और यह मुकाबला 28 मई को खेला जायेगा। मुंबई के खिलाफ गुजरात की जीत का अंतर काफी बड़ा रहा और इसी वजह से प्लेऑफ में रनों के लिहाज से बड़ी जीत वाली लिस्ट में भी अपनी जगह बनाई।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वालीफ़ायर 2 में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के लाजवाब शतक की बदौलत 20 ओवर में 233/3 का स्कोर बनाया, जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 171 रन बनाकर सिमट गई और 62 रनों से मुकाबला गंवा दिया।
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल प्लेऑफ में रनों के लिहाज से पांचवीं सबसे बड़ी जीत दर्ज की
गुजरात टाइटंस ने 62 रनों से जीतदार कर आईपीएल के प्लेऑफ में पांचवीं सबसे बड़ी जीत के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़ते हुए, पांचवें स्थान पर कब्ज़ा जमाया। सीएसके ने 2011 के फाइनल में आरसीबी को 58 रनों से हराकर यह उपलब्धि हासिल की थी।
आईपीएल प्लेऑफ में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम है, जिसने 2008 के सेमीफाइनल में दिल्ली डेयरडेविल्स (कैपिटल्स) को 105 रनों के बड़े अंतर से हराया था और उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है। उस सीजन की विजेता भी राजस्थान रॉयल्स ही रही थी। दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने 2012 क्वालीफ़ायर 2 में 86 रन से दिल्ली डेयरडेविल्स (कैपिटल्स) को मात दी थी।
तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस है, जिसने आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हराया था। वहीं चौथे स्थान पर आरसीबी है। बैंगलोर की टीम ने 2015 एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 71 रनों के बड़े अंतर से हराया था।