आईपीएल 2024 (IPL) के आगाज से पहले गुजरात टाइटंस टीम (Gujarat Titans) को दो बड़े झटके लग चुके हैं। पहले मोहम्मद शमी इंजरी की वजह से बाहर हुए और अब टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिन्ज भी पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं। इस बात की जानकारी टीम के कोच आशीष नेहरा ने दी है। रॉबिन बिन्ज का एक्सीडेंट हो गया था और इसी वजह से उनका आईपीएल 2024 में खेलना मुश्किल है।
आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज को 3 करोड़ 60 लाख रूपये में खरीदा था। ऑक्शन में उनके ऊपर गुजरात के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस ने भी बोली लगाई थी। रॉबिन मिंज आईपीएल का हिस्सा बनने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर बने थे लेकिन इस लीग में अपना डेब्यू करने से पहले ही रॉबिन मिंज के साथ बड़ा हादसा हो गया था।
रॉबिन मिंज का बाइक चलाते समय एक्सीडेंट हो गया था। रॉबिन की बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई थी। बाएं हाथ का खिलाड़ी कावासाकी की सुपरबाइक चला रहा था और सामने से आ रही बाइक से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया था। टक्कर में रॉबिन के दाहिने घुटने में थोड़ी चोट आई थी।
रॉबिन मिन्ज का आईपीएल 2024 में खेलना मुश्किल है - आशीष नेहरा
अब खबरें आ रही हैं कि इस सड़क हादसे की वजह से रॉबिन मिन्ज आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे। गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने कहा,
रॉबिन मिन्ज का इस साल आईपीएल में खेलना मुश्किल है। ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हम रॉबिन मिन्ज जैसे प्लेयर को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड थे।
आपको बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस द्वारा खरीदे जाने के बाद रॉबिन मिन्ज की काफी चर्चा हुई थी। उनके पिता फ्रांसिस जेवियर रिटायर आर्मी के जवान हैं, जो इस वक्त रांची एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं।