Sherfane Rutherford and Trent Boult in Abu Dhabi T10: आईपीएल 2025 के रोमांच से पहले इन दिनों यूएई के अबू धाबी में टी10 लीग का रोमांच पूरी तरह से छाया हुआ है। इस टी10 लीग में आईपीएल में खेलने वाले कई सुपरस्टार खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे हैं। जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम में इस बार शामिल हुए एक स्टार खिलाड़ी ने छक्कों की बारिश कर दी, लेकिन वहीं मुंबई के नए विकेट टेकर गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से निराश किया।
जी हां...अबू धाबी में खेले जा रहे अबू धाबी टी10 लीग के 8वें सीजन में विश्व क्रिकेट के सितारें अपना धमाल मचा रहे हैं। जिसमें वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शेरफन रदरफोर्ड ने जबरदस्त पारी खेली। इस लीग में नॉदर्न वॉरियर्स के लिए खेल रहे रदरफोर्ड ने न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए 5 छक्कों से सिर्फ 17 गेंद में 46 रन कूटे। हालांकि उनकी ये पारी काम नहीं आ सकी और उनकी टीम मैच हार गई। जिसमें मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की जबरदस्त धुलाई देखी गई।
गुजरात के नए खिलाड़ी शेरफन रदरफोर्ड ने खेली 46 रन की तूफानी पारी
अबू धाबी स्टेडियम में नॉदर्न वॉरियर्स और न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में कॉलिन मुनरो की कप्तानी वाली टीम नॉदर्न वॉरियर्स ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 111 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें फिन एलन ने 15 गेंद में तेज तर्रार 30 रन की पारी खेली, तो वहीं कप्तान मुनरो सिर्फ 10 रन बना सके। आखिरी ओवर्स में गुजरात टाइटंस की तरफ से मेगा ऑक्शन में खरीदें गए शेरफन रदरफोर्ड ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 2 चौके और 5 छक्कों से 17 गेंद में 46* रन बनाए।
ट्रेंट बोल्ट ने 2 ओवर में लुटाए 36 रन, टीम को मिली करारी हार
नॉदर्न वॉरियर्स के 111 रन के स्कोर को जवाब में न्यू यॉर्क स्ट्राइर्स की टीम बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। स्ट्राइकर्स के लिए सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा ने धमाका किया। जिन्होंने सिर्फ 27 गेंद में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेली। उन्होंने खासकर ट्रेंट बोल्ट को जबरदस्त तरीके से निशाना बनाया और स्ट्राइकर्स के बल्लेबाजों ने बोल्ट के 2 ओवर में 36 रन कूटे। इसकी मदद से 8 ओवर में ही 1 विकेट खोकर स्ट्राइकर्स ने लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की।