IPL 2023 : हार्दिक पांड्या ने जीता टॉस, चेन्नई सुपर किंग्स की पहले बल्लेबाजी 

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या

IPL 2023 की शुरुआत हो रही है और टूर्नामेंट का पहला मुकाबला (GT vs CSK) गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यहां खेलना हमेशा अच्छा होता है। नई शुरुआत, नया सीजन, काफी रोमांचक। देश में लगभग सभी को उनसे (धोनी से) प्रेरणा मिली है। उनके प्रशंसक और प्रशंसक रहे हैं। चाहते हैं कि लड़के इसका आनंद लें और नतीजा अपने आप आयेगा।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि हम भी गेंदबाजी करने को देख रहे थे। यह अच्छा विकेट लग रहा है और मुझे नहीं लगता कि इसमें बदलाव होगा। पता नहीं ओस होगी या नहीं क्योंकि कल रात बारिश हुई थी। क्राउड को लेकर उन्होंने कहा कि आप लोगों के सामने खेलना चाहते हैं। यह स्टेडियम अन्य स्टेडियमों की क्षमता से दोगुना है। शानदार वातावरण। तैयारी अच्छी थी। हम बहुत जल्दी इकट्ठे हो गए। यह (इम्पैक्ट प्लेयर नियम) होना एक लक्जरी है। निर्णय लेना थोड़ा आसान हो जाता है क्योंकि आप इसे किसी भी समय उपयोग कर सकते हैं। नियम के कारण ऑलराउंडर का प्रभाव थोड़ा कम हो गया है।

IPL 2023 के पहले मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।

चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर) डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर।

Quick Links