LSG के खिलाड़ी का शर्मनाक प्रदर्शन, 200 के करीब रन बनाने के बावजूद गंवाया मुकाबला; प्रमुख बल्लेबाज ने जड़ा शतक

कृष्णप्पा गौतम का प्रदर्शन खराब रहा (Photo Credit - @maharaja_t20/@klrahul)
कृष्णप्पा गौतम का प्रदर्शन खराब रहा (Photo Credit - @maharaja_t20/@klrahul)

Gulbarga Mystics vs Mysore Warriors : महाराजा ट्रॉफी 2024 के सातवें मुकाबले में देवदत्त पडीक्कल की अगुवाई वाली गुलबर्गा मिस्टिक्स ने करुण नायर की मैसूर वारियर्स को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैसूर वारियर्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रनों का विशाल स्कोर बनाया लेकिन इसके बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। गुलबर्गा मिस्टिक्स ने इस टार्गेट को 7 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।

मैसूर वारियर्स की तरफ से उनके कप्तान करुण नायर ने शानदार पारी खेली। उन्होंने मात्र 35 गेंद पर 66 रन जड़ दिए। राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने उनका अच्छा साथ दिया। समित ने 24 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में जगदीशन सुचित ने 13 गेंद पर ताबड़तोड़ 40 रन बनाकर टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया। गुलबर्गा की तरफ से पृथ्वीराज शेखावत और मोनीष रेड्डी ने 2 विकेट लिए।

देवदत्त पडीक्कल के फ्लॉप परफॉर्मेंस के बावजूद टीम को मिली जीत

टार्गेट का पीछा करने उतरी गुलबर्गा की शुरूआत काफी खराब रही। उन्हें बड़ा झटका तब लगा, जब कप्तान देवदत्त पडीक्कल महज दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। पडीक्कल 2 गेंद पर सिर्फ 1 रन ही बना सके। इसके बाद बाकी बल्लेबाज भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके लेकिन आर स्मरण ने अकेले दम पर टीम को जीत दिला दी। स्मरण एक छोर पर टिके रहे। दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे लेकिन स्मरण ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली।

आर स्मरण ने 60 गेंद पर नाबाद 104 रन बनाए

स्मरण ने 60 गेंद पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 104 रन की नाबाद पारी खेली। प्रवीण दुबे ने 21 गेंद पर 37 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया। मैसूर की तरफ से कृष्णप्पा गौतम काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 36 रन देकर 1 विकेट लिया।

आपको बता दें कि महाराजा लीग टी20 ट्रॉफी में हर रोज कई जबरदस्त मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस लीग में आईपीएल के कई सारे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और इसी वजह से सभी मैचों का रोमांच काफी ज्यादा बढ़ गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now