BANvSL: चोट के चलते असेला गुनारत्ने टी20 सीरीज से बाहर

बांग्लादेश के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है। उनके मुख्य खिलाड़ी असेला गुनारत्ने दाएं हाथ में चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें फील्डिंग अभ्यास में एक कैच के दौरान यह चोट लगी है। चोट ठीक कराने के लिए गुनारात्ने वापस कोलम्बो लौटेंगे। श्रीलंका क्रिकेट के एक मीडिया वक्तव्य में बताया गया कि वे श्रीलंका जाकर एमआरआई स्कैन कराएंगे। गुनारत्ने की चोट श्रीलंका के लिए बड़ा झटका है। कुसल परेरा पहले ही साइड स्ट्रेन के चलते अपनी सेवाएँ नहीं दे पाएंगे। तीन देशों की त्रिकोणीय सीरीज के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी। परेरा की जगह श्रीलंकाई चयन समिति ने कुसल मेंडिस को टीम में शामिल किया गया है। गुनारत्ने की जगह किसी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की गई है। इसके अलावा एंजेलो मैथ्यूज भी हामस्ट्रिंग चोट के कारण पहले से टीम में नहीं है। पिछले साल भी गुनारत्ने को भारत के खिलाड़ टेस्ट सीरीज में बाएँ हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें पूरे पांच महीने के लिए मैदान से दूर रहना पड़ा था। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में गुरुवार को खेला जाना है। इसके बाद 18 फरवरी को दूसरा टी20 खेला जाएगा, यह सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।