मार्टिन गप्टिल न्यूजीलैंड टेस्ट टीम से बाहर, जीत रावल टीम में शामिल

इस महीने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी टेस्ट टीम से मार्टिन गप्टिल का नाम हटा दिया है। न्यूजीलैंड ने अपनी टेस्ट टीम में इस सलामी बल्लेबाज़ की जगह नए चेहरे को शामिल किया है। मार्टिन गप्टिल की जगह न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में भारतीय मूल के जीत अशोक रावल का चयन किया गया है। जीत का जन्म 1988 को भारत के राज्य गुजरात में हुआ था। वह न्यूजीलैंड में ऑकलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड की अंडर 19 क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रहे हैं। मार्टिन गप्टिल को सीमित ओवरों के क्रिकेट में खिलाना न्यूजीलैंड चयनकर्ताओं का पहले से ही अच्छा विकल्प साबित हुआ है। लेकिन मार्टिन गप्टिल अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में न्यूजीलैंड चयनकर्ताओं पर कुछ ज्यादा अच्छा प्रभाव नहीं डाल सके है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 47 टेस्ट मैच खेले हैं जहाँ उन्होंने लगभग 30 की औसत से ही रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के चयनकर्ता गेविन लॉरसन ने एक इन्टरव्यू में कहा " जीत आज कल अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं इसलिए वह सभी की निगाहों में बने हुए हैं, उन्होंने अफ्रीकी दौरे पर भी खासा अनुभव प्राप्त किया है" "वर्तमान में वह बहुत अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और घरेलू क्रिकेट सीरीज में उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत कराना काफी ज़रूरी है" : गेविन लॉरसन न्यूजीलैंड क्रिकेट चयनकर्ताओं ने ऑलराउंडर कोलिन को भी अपनी टेस्ट टीम में शामिल किया है। गेविन लॉरसन ने कॉलिन के बारे में कहा "जब से कोलिन ने चोटिल होने के बाद वापसी की है तब से उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों के साथ अपना बेहतरीन खेल दिखाया है" आपको बता दें कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 नवम्बर से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। जबकि सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 25 नवम्बर से हैमिलटन में खेला जाना है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now