ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में नहीं खेल पाएंगे चोटिल मार्टिन गप्टिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 फरवरी को नेपियर में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल चोटिल हो जाने के कारण दूसरे एकदिवसीय में नहीं खेल सकेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट चयनकर्ताओं ने उनकी जगह बल्लेबाज़ डीन ब्रोनली को अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि तीसरे एकदिवसीय मैच में मार्टिन गप्टिल के खिलाने को लेकर विचार किया जाएगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच माइक हैसन ने एक पत्रकार वार्ता में बताया "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते हुए मार्टिन गप्टिल को घुटने में जकड़न महसूस हो रही थी, जिसके 24 घंटे बाद हमने फैसला किया कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नेपियर में खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच में नहीं खेल पाएंगे" इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा "हालांकि, वह टीम के साथ बने रहेंगे, लेकिन तीसरे एकदिवसीय मैच में वह खेलेंगे या नहीं, यह सब उनकी फिटनेस पर ही निर्भर करेगा" गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए सीरीज के पहले एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोनिस ने 146* रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलकर न्यूजीलैंड को अपनी बल्लेबाज़ी के तूफ़ान में उड़ा दिया था। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 गगनचुम्बी छक्के और 9 चौके लगाए थे। यह एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा खेली गई दूसरी सबसे बड़ी पारी थी। इतना ही नहीं उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर का प्रथम शतक भी हासिल किया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस मैच को फिर भी हार गया था। दूसरी तरफ इस मैच के दौरान चोटिल हुए न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल ने भी 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को बेहतरीन सहारा प्रदान किया था। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच 2 फ़रवरी को नेपियर में तथा तीसरा और आखिरी मुकाबला 5 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा।