2016 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर की बड़ी घोषणा 

मनीष पांडे और गुरकीरत सिंह मान
मनीष पांडे और गुरकीरत सिंह मान

पंजाब के ऑलराउंडर गुरकीरत सिंह मान (Gurkeerat Singh Mann) ने शुक्रवार, 10 नवंबर को बड़ी घोषणा करते हुए अंतरराष्ट्रीय और भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इसका मतलब यह हुआ कि गुरकीरत अब भारतीय क्रिकेट में किसी भी तरह से नहीं जुड़ेंगे और वह विदेशी लीग में भी खेलने के पात्र हो गए हैं।

दाएं हाथ के इस खिलाड़ी को मध्यक्रम में बल्लेबाजी और ऑफ स्पिन गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। इसी काबिलियत के दम पर उनको भारतीय टीम में भी चुना गया था। गुरकीरत को सबसे पहले 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया था लेकिन वहां उनको डेब्यू का मौका नहीं मिला। इसके बाद 2016 की शुरुआत में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में डेब्यू का मौका मिला था। उस सीरीज की तीन पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 13 रन आये थे, वहीं गेंदबाजी में एक भी विकेट नहीं मिला था। यही उनकी आखिरी सीरीज साबित हुई और इसके बाद वह दोबारा कभी भारत के लिए नहीं खेले।

गुरकीरत सिंह मान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से अपने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने लिखा,

आज मेरे लिए एक अविश्वसनीय क्रिकेट यात्रा का अंत है। भारत का प्रतिनिधित्व करना सम्मान और सौभाग्य की बात है। मेरा दिल मेरे परिवार, दोस्तों, कोचों और मेरे साथी खिलाड़ियों के समर्थन के लिए आभार से भर गया है। आप में से हर एक ने मेरे करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैं बीसीसीआई और पीसीए को भी उनके निरंतर समर्थन, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

गुरकीरत सिंह मान के घरेलू क्रिकेट के आंकड़े

घरेलू क्रिकेट में गुरकीरत ने 59 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले, जिनकी 88 पारियों में सात शतक और 20 अर्धशतक की मदद से 3471 रन बनाये। वहीं गेंदबाजी में 55 विकेट भी चटकाए। लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 3369 रन और 33 विकेट दर्ज हैं।

आईपीएल में इस खिलाड़ी ने किंग्स XI पंजाब (पंजाब किंग्स), दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 2022 में गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व किया था। कुल 41 मुकाबलों में उन्होंने बल्ले से 511 रन बनाये और पांच विकेट भी लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now