सुरेश रैना (Suresh Raina) की टीम डेक्कन ग्लैडिएटर्स (Deccan Gladiators) ने अबू धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इसके लिए उन्हें देशभर से बधाईयां मिल रही हैं। इसी कड़ी में सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने भी रैना के लिए खास पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है।रंधावा और रैना अच्छे दोस्त माने जाते हैं और उन्हें कई मौकों पर साथ भी देखा गया है। इस खास मौके पर रंधावा ने रैना के लिए एक पोस्ट किया। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रैना के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में दोनों ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए रंधावा ने लिखा,टी10 लीग जीतने के लिए बधाई हो सुरेश रैना पाजी। View this post on Instagram Instagram Postरंधावा के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि रैना बहुत लकी हैं और वो जिस भी टीम में होते है वो जीत जाती है। वहीं, एक और फैन का कहना है कि उन्हें दो क्षेत्रों के दिग्गजों को साथ में देखकर बहुत अच्छा लग रहा है और दोनों ही काफी स्मार्ट दिख रहे हैं।बता दें, मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना की टीम डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने फाइनल मैच में न्यूयार्क स्ट्राइकर्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है। न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। डेक्कन ग्लैडिएटर्स की तरफ से ओपन करते हुए रैना ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर आउट हो गए। 3 विकेट जल्दी ही गिरने के बाद निकोलस पूरन और डेविड विसे ने पारी को संभाला और उन्होंने 10 ओवरों में 128 रन बनाए।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। इसके बाद किरोन पोलार्ड और जॉर्डन थॉम्पसन ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस तरह से यह मुकाबला डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 37 रनों से जीत लिया।