फ्रांस के गुस्ताव मैककॉन (Gustav Mckeon) ने 18 वर्ष, 280 दिन की उम्र में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो अभी तक इतनी युवावस्था में अन्य कोई खिलाड़ी टी20 अंतरराष्ट्रीय में नहीं कर पाया है। मैककॉन ने 25 जुलाई को स्विट्ज़रलैंड के खिलाफ एक मुकाबले में 61 गेंदों में 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली और इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। हालाँकि, इस मुकाबले में उनकी टीम को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
मैककॉन ने 58 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और यह खास रिकॉर्ड बनाया। फ्रांस की टीम मौजूदा समय में 2024 टी20 विश्व कप यूरोप उप-क्षेत्रीय क्वालीफायर ग्रुप बी के मुकाबले फ़िनलैंड में खेल रही है।
अपना दूसरा ही मैच खेल रहे मैककॉन ने पारी की शुरुआत की और उन्होंने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और जबरदस्त शतक जड़ा। अपनी इस पारी में उन्होंने नौ छक्के और पांच चौके जड़े और उनका स्ट्राइकर रेट 178.68 का था।
इससे पहले अपने डेब्यू मैच में भी युवा बल्लेबाज ने 54 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी चेक रिपब्लिक के खिलाफ अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।
मैककॉन ने हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई का रिकॉर्ड तोड़ा
फ्रांस के बल्लेबाज गुस्ताव मैककॉन ने से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह ज़ज़ाई के नाम था। 2019 में ज़ज़ाई ने आयरलैंड के खिलाफ 20 वर्ष, 337 दिन की उम्र में शतक लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 162 रनों की नाबाद पारी के दौरान यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
आइये नजर डालते हैं टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों पर:
गुस्ताव मैककॉन - 18 वर्ष, 280 दिन, फ्रांस बनाम स्विट्ज़रलैंड, वांता, 2022
हजरतुल्लाह ज़ज़ई - 20 वर्ष, 337 दिन, अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
शिवकुमार पेरियालवार - वर्ष, 161 दिन, रोमानिया बनाम तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019
ऑर्किड तुयइसेंगे, 21 वर्ष, 190 दिन, रवांडा बनाम सेशेल्स, किगाली, 2021
दीपेंद्र सिंह ऐरी, 22 वर्ष, 68 दिन, नेपाल बनाम मलेशिया, काठमांडू, 2022