भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर अपने करियर में पहली बार किसी टीम के मेंटर बनने की योजना बना रहे हैं। दो बार की विश्व विजेता भारतीय टीम के सदस्य रह चुके गंभीर तमिलनाडु प्रीमियर लीग के अगले सत्र में मेंटर की भूमिका निभाने की तरफ नजरें गड़ाए हुए हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर की कुछ फ्रेंचाईजी से बातचीत चल रही है। इस मामले में अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। बकौल गंभीर "हां, कुछ फ्रेंचाईजी के साथ मेंटर की भूमिका को लेकर मेरी बातचीत चल रही है।" उन्होंने यह भी साफ़ किया कि इस टूर्नामेंट में खेलने का उनका कोई इरादा नहीं है। उन्होंने आगे कहा "यह टूर्नामेंट आगामी भारतीय युवा प्रतिभाओं के लिए है। यह क्षेत्रीय प्रतिभाओं का मंच है. मैं टीपीएल में खेलकर किसी युवा प्रतिभा को नहीं रोकना चाहता।" गौरतलब है कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग के मेंटर की भूमिका के लिए कई पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कतार में हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर कोवई किंग्स के कोच हैं, वहीँ पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन सिंह कराईकुडी कालई के मेंटर हैं। पिछले वर्ष ब्रेट ली ने कांची वॉरियर्स का मार्गदर्शन किया था, तो माइकल बेवन ने मदुरई सुपरजायंट्स के साथ जुड़े हुए थे। गौतम गंभीर आईपीएल के दौरान शानदार फॉर्म में रहे थे, इस दौरान उन्होंने 498 रन बनाते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे थे। आईपीएल में गंभीर ने 122 मैचों कप्तानी भी की है, जिसमें उनका जीत प्रतिशत 56.56 है। अगर वे किसी फ्रेंचाईजी के कोच बनते हैं, तो उनके करियर में ऐसा पहली बार होगा। गौरतलब है कि गौतम गंभीर का करियर अभी भी चल रहा है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पिछले वर्ष हुई टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में मौका मिला था लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता नहीं होने की वजह से वापस जगह नहीं मिली। उनके आईपीएल प्रदर्शन के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठी थी।