CPL 2022 का 30वां और आखिरी लीग मुकाबला Guyana Amazon Warriors और Barbados Royals (GUY vs BR) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 25 सितंबर को गयाना में खेला जाएगा।
Guyana Amazon Warriors ने 9 में से 4 मैच जीते हैं और इतने ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उनकी नजर इस मैच को जीतते हुए अंक तालिका का अंत दूसरे स्थान पर रहते हुए करने पर होगी। दूसरी तरफ Barbados Royals ने 9 में से 8 मैच जीते हैं और एक मुकाबला वो हारे हैं।
GUY vs BR के बीच CPL 2022 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Guyana Amazon Warriors
शाई होप, चंद्रपॉल हेमराज, रहमनुल्लाह गुरबाज़, शिमरन हेटमायर, शाकिब अल हसन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, जूनियर सिंक्लेयर, इमरान ताहिर और गुडाकेश मोटी।
Barbados Royals
रहकीम कॉर्नवॉल, काइल मेयर्स, हैरी टेक्टर, आज़म खान, जेसन होल्डर, कॉर्बिन बोस्च, डेवन थॉमस, मुजीब उर रहमान, हेडन वॉल्श, नईम यंग और ओबेद मैकॉय।
मैच डिटेल
मैच - Guyana Amazon Warriors vs Barbados Royals, 30वां मुकाबला
तारीख - 25 सितंबर 2022, 4:30 AM IST
स्थान - गयाना
पिच रिपोर्ट
गयाना में पिच अच्छा देखने को मिल सकता है और दोनों टीमों की नजर लक्ष्य का पीछा करने पर होगी। इसी वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी ही करना चाहेगी। 170 से ऊपर का स्कोर यहां पर अच्छा माना जा सकता है।
GUY vs BR के बीच CPL 2022 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: शाई होप, रहमनुल्लाह गुरबाज़, शिमरन हेटमायर, काइल मेयर्स, हैरी टेक्टर, शाकिब अल हसन, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, गुडाकेश मोटी, ओबेद मैकॉय और नईम यंग।
कप्तान - शाकिब अल हसन, उपकप्तान - जेसन होल्डर
Fantasy Suggestion #2: शाई होप, रहमनुल्लाह गुरबाज़, शिमरन हेटमायर, काइल मेयर्स, आज़म खान, शाकिब अल हसन, जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवॉल, गुडाकेश मोटी, ओबेद मैकॉय और इमरान ताहिर।
कप्तान - शिमरन हेटमायर, उपकप्तान - काइल मेयर्स