CPL 2021 (GUY vs SKN) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला Guyana Amazon Warriors और St Kitts & Nevis Patriots के बीच 14 सितंबर (भारत में 15 सितंबर) को खेला जाने वाला है। यह मुकाबला सेंट किट्स में होगा।
St Kitts & Nevis Patriots ने CPL की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की थी, लेकिन उन्होंने अपनी लय जरूर गंवा बैठी थी। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने सेमीफाइनल के लिए आसानी से क्वालीफाई कर लिया था। दूसरी तरफ Guyana Amazon Warriors ने काफी अच्छा किया है और उन्होंने लीग स्टेज का अंत दूसरे स्थान पर रहते हुए किया था।
CPL 2021 के दूसरे सेमीफाइनल के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Guyana Amazon Warriors
चंद्रपॉल हेमराज, ब्रैंडन किंग, शोएब मलिक, शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन, ओडियन स्मिथ, एंथनी ब्रैंबल, रोमारियो शेफर्ड, इमरान ताहिर, गुडाकेश मोटी और नवीन उल हक।
St Kitts & Nevis Patriots
डेवन थॉमस, एविन लुइस, क्रिस गेल, शरफेन रदरफोर्ड, रवि बोपारा, ड्वेन ब्रावो, फैबियन एलेन, जोशुआ डा सिल्वा, जॉन रुस जगेसर, नसीम शाह और शेल्डन कॉट्रेल।
मैच डिटेल
मैच - Guyana Amazon Warriors vs St Kitts Nevis & Patriots
तारीख - 15 सितंबर 2021, 12 AM IST
स्थान - सेंट किट्स
पिच रिपोर्ट
यह दिन का दूसरा मुकाबला होने वाला है और इसी वजह से पिच धीमा खेल सकता है। स्पिनर्स की भूमिका कापी अहम रहेगी और बल्लेबाजों की नजर पावरप्ले का फायदा उठाने पर होगी। पहले बल्लेबाजी करना ही सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। 150 से ऊपर का स्कोर यहां काफी अच्छा माना जा सकता है।
CPL 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: निकोलस पूरन, एविन लुइस, चंद्रपॉल हेमराज, शरफेन रदरफोर्ड, शिमरन हेटमायर, ओडियन स्मिथ, ड्वेन ब्रावो, रोमारियो शेफर्ड, इमरान ताहिर, नसीम शाह और जॉन रुस जगेसर।
कप्तान - एविन लुइस, उपकप्तान - शिमरन हेटमायर
Fantasy Suggestion #2: निकोलस पूरन, एविन लुइस, चंद्रपॉल हेमराज, क्रिस गेल, शिमरन हेटमायर, ओडियन स्मिथ, ड्वेन ब्रावो, नवीन उल हक, इमरान ताहिर, नसीम शाह और जॉन रुस जगेसर।
कप्तान - निकोलस पूरन, उपकप्तान - क्रिस गेल