CPL 2021 (GUY vs TKR) का पहला मुकाबला Guyana Amazon Warriors और Trinbago Knight Riders के बीच 26 अगस्त को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वॉर्नर पार्क, सेंट किट्स में होने वाला है।
गत विजेता Trinbago Knight Riders इस साल के CPL की शुरुआत भी जीत के साथ करना चाहेंगे और उनका मुकाबला Guyana Amazon Warriors के खिलाफ होने वाला है, जोकि काफी ज्यादा मजबूत है। उनके पास युवा और एक्सप्लोसिव खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रणा है।
GUY vs TKR के बीच CPL मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Guyana Amazon Warriors
चंद्रपॉल हेमराज, ब्रैंडन किंग, शिमरन हेटमायर, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, निकोलस पूरन, केविन सिंक्लेयर, इमरान ताहिर, नवीन उल हक, ओडीन स्मिथ और रोमारियो शेफर्ड।
Trinbago Knight Riders
लेंडल सिमंस, सुनील नारेन, कॉलिन मुनरो, डैरेन ब्रावो, किरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, टिम सिफर्ट, रवि रामपॉल, खैरी पिएरे, अकील होसेन और जेयडन सील्स।
मैच डिटेल
मैच - Guyana Amazon Warriors vs Trinbago Knight Riders
तारीख - 26 अगस्त 2021, 7:30 PM IST
स्थान - सेंट किट्स
पिच रिपोर्ट
सेंट किट्स में बल्लेबाजी के लिए अच्छी साबित हो सकती है और साथ ही में गेंदबाजों को भी मदद मिलने की संभावना है। मैच में स्पिनर्स भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। पहले बल्लेबाजी करना दोनों टीमों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
GUY vs TKR के बीच CPL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: निकोलस पूरन, चंद्रपॉल हेमराज, कॉलिन मुनरो, लेंडल सिमंस, शिमरन हेटमायर, शोएब मलिक, किरोन पोलार्ड, सुनील नारेन, इमरान ताहिर, नवीन उल हक और जेयडन सील्स।
कप्तान - लेंडल सिमंस, उपकप्तान - निकोलस पूरन
Fantasy Suggestion #1: निकोलस पूरन, चंद्रपॉल हेमराज, डैरेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, शिमरन हेटमायर, मोहम्मद हफीज, किरोन पोलार्ड, सुनील नारेन, इमरान ताहिर, नवीन उल हक और रवि रामपॉल।
कप्तान - सुनील नारेन, उपकप्तान - किरोन पोलार्ड