CPL 2016 : ओपनरों के दम पर गयाना ने बारबाडोस ट्राईडेंट्स को 6 विकेट से दी मात

कैरीबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के 25वें मैच में गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने बारबाडोस ट्राईडेंट्स को 10 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया। लॉडरहिल में खेले गए मुकाबले में बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए। जवाब में गयाना ने 18।2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ गयाना की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि बारबाडोस हार के साथ ही सातवें स्थान पर खिसक गई है। गयाना ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। गयाना अमेज़न वॉरियर्स के कप्तान रायद एम्रित ने टॉस जीतकर बारबाडोस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ट्राईडेंट्स की शुरुआत ख़राब रही। टीम का स्कोर जब 19 हुआ तब सोहेल तनवीर ने अहमद शेहजाद (15) को स्मिथ के हाथों कैच कराकर गयाना को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद स्कोर में 30 रन का इजाफा हुआ ही था की एम्रित ने दूसरे ओपनर शाए होप (13) को ब्रेंबल के हाथों कैच कराकर डगआउट भेज दिया। यहां से डेविड वीज (40) और शोएब मालिक (नाबाद 55 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करके टीम को संभाला। हालांकि यह साझेदारी तेजी से रन जुटाने में नाकामयाब रही। 31 गेंदों में 3 चौके व एक छक्के की मदद से 40 रन बनाने वाले वीज को बार्नेल ने लीन के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद सिर्फ शोएब मलिक ही एक छोर से रन बनाते रहे, उन्हें दूसरे छोर से कोई सहारा नहीं मिला। निकोलस पूरण (3), कप्तान किरोन पोलार्ड (0), अकील होसेन (5) और रेमन रिफेर (1) जल्दी-जल्दी आउट हुए। मलिक ने 44 गेंदों में 3 चौकें व दो छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन की पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बारबाडोस की ओर से सोहेल तनवीर और एम्रित ने दो-दो जबकि ज़म्पा, बार्नवेल और जकोब्स ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना अमेज़न वॉरियर्स के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत की। ड्वेन स्मिथ और निक मेडीसन ने पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी और गयाना को जीत के बेहद करीब पंहुचा दिया। स्मिथ ने 34 गेंदों में 5 चौकें व तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए।उन्हें रिफेर ने पोलार्ड के हाथों कैच आउट कराया। मेडीसन ने 41 गेंदों में 6 चौकें व एक छक्के की मदद से अर्धशतक बनाया। उन्हें खान ने वीज के हाथों कैच आउट कराया। बार्नवेल 15 और तनवीर 7 पर नाबाद रहते हुए टीम को आसान जीत दिलाई।

Edited by Staff Editor