सोहेल तनवीर और एडम जाम्पा की घातक गेंदबाजी के बाद ड्वेन स्मिथ के शानदार अर्धशतक की बदौलत गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने 2016 कैरीबियाई प्रीमियर लीग के बेहद रोमांचक मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रीयट्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गयाना को 2 अंक मिले। सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रीयट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन बनाए। जवाब में गयाना ने एक गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर 165 रन बना लिए। गयाना के कप्तान मार्टिन गप्टिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सोहेल तनवीर और एडम जाम्पा ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए सेंट किट्स की हालत पस्त कर दी। गयाना के गेंदबाजों ने 10 ओवर के भीतर सेंट किट्स के शीर्षक्रम के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। ब्रैड हॉज (38), डेवोन थॉमस (38) और थिसारा परेरा (20) की उपयोगी पारियों की बदौलत सेंट किट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन बनाए। गयाना की ओर से सोहेल तनवीर ने चार जबकि एडम जाम्पा ने तीन विकेट लिए। रायद एम्रिट को एक विकेट मिला। तनवीर ने लेंडल सिमंस (0), डेवोन थॉमस (38), थिसारा परेरा (20) और कार्लोस ब्रेथवेट (5) के विकेट लिए। जाम्पा ने फाफ डू प्लेसिस (30), ब्रैड हॉज (38) और क्रिस्मर संतोकी (0) के विकेट लिए। 165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना ने ड्वेन स्मिथ (62), मार्टिन गप्टिल (22) और जेसन मोहम्मद नाबाद 42 रन की आकर्षक पारियों के दम पर एक गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मिथ ने 36 गेंदों में तीन चौंके और पांच छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। जेसन 29 गेंदों में 6 चौंकों की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कोरकार्ड : सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रीयट्स : 20 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन (ब्रैड हॉज 38, सोहेल तनवीर 4 विकेट) गयाना अमेज़न वॉरियर्स : 19।5 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन (ड्वेन स्मिथ 62, जेसन मोहम्मद 42*)