कैरेबियन प्रीमियर लीग के 19वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को गयाना अमेजन वॉरियर्स ने 4 विकेट से हरा दिया। सेंट किट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में अमेजन वॉरियर्स ने 1 गेंद शेष रहते 6 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच जीत लिया। सोहैल तनवीर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। गयाना ने टॉस जीतकर सेंट किट्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ जब क्रिक्स गेल और एविन लुईस ने ताबड़तोड़ 71 रन जोड़े। गेल ने 27 गेंद में 40 रन बनाए, वहीँ लुईस ने 28 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने पर तीन विकेट जल्दी गिर गए। देवसिस ने अंतिम 35 रनों की उपयोगी पारी खेली और उनका साथ बेन कटिंग ने दिया। कटिंग ने अंतिम ओवरों में 9 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाए तब सेंट किट्स का कुल स्कोर 7 विकेट पर 169 रन पर पहुंचा। अमेजन वॉरियर्स के लिए इमरान ताहिर से सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। पहले विकेट के लिए वॉल्टन और रोंकी ने 35 रन जोड़े। रोंकी 28 और वॉल्टन 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जेसन मोहम्मद ने मोर्चा संभालते हुए 36 रनों की उपयोगी और तेज पारी खेल लक्ष्य के करीब जाने का बेहतरीन प्रयास किया। उनके आउट होते ही अमेजन वॉरियर्स पर संकट के बादल मंडराने लगे थे लेकिन सोहैल तनवीर ने टीम के लिए संजीवनी का काम करते हुए 20 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की एक तेज पारी खेलकर सेंट किट्स के हाथों एक जीत छीन ली। एक गेंद शेष रहते अमेजन वॉरियर्स ने 6 विकेट पर 169 रन बनाकर 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। कार्लोस ब्रैथवेट और बेन कटिंग ने 2-2 विकेट चटकाए। सोहैल तनवीर को धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर सेंट किट्स एंड नेविस: 168/7 अमेजन वॉरियर्स: 169/6