वेस्टइंडीज की टी-20 लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट लूसिया को स्टार्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट लूसिया स्टार्स की टीम निर्धारित 20 ओवरो में 7 विकेट पर 100 रन ही बना पाई। ये 2017 सीपीएल सीजन की किसी भी पहली पारी का सबसे न्यूनतम स्कोर है। 101 रनों के लक्ष्य को गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इससे पहले गयाना अमेजन वॉरियर्स के कप्तान मार्टिन गप्टिन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके इस फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित किया और दूसरे ही ओवर में महज 6 रन के योग पर आंद्रे फ्लेचर के रुप में सेंट लूसिया को पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर कप्तान शेन वॉटसन आए लेकिन बिना खाता खोले रन आउट होकर चलते बने। 6 रनों पर 2 लगातार विकेट गिरने के बाद सेंट लूसिया की टीम दबाव में आ गई और नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। कोई भी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाया जिसकी वजह से टीम 20 ओवरो में 100 रन ही बना पाई। अमेजन वॉरियर्स की तरफ से राशिद खान ने 4 ओवरो में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना अमेजन वॉरियर्स की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर की पहली ही गेंद पर जेरोम टेलर ने चैडविक वॉल्टन को पगबाधा आउट कर सेंट लूसिया के लिए उम्मीदें जगाई। कप्तान मार्टिन गप्टिल भी चौथे ओवर में 8 रन बनाकर चलते बने। उस समय टीम का स्कोर 22 रन था। ऐसा लगा कि सेंट लूसिया की टीम कम स्कोर होने के बावजूद मैच में मुकाबला करेगी लेकिन जेसन मोहम्मद और सोहेल तनवीर ने आसानी से गयाना अमेजन वॉरियर्स को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। जेसन मोहम्मद ने 35 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन बनाए, जबकि सोहेल तनवीर ने 29 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत गयाना अमेजन ने महज 14.4 ओवरो में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। संक्षिप्त स्कोर सेंट लूसिया स्टार्स: 100/7 (जेसी राइडर 29, राशिद खान 19/2) गयाना अमेजन वॉरियर्स: 101/3 (जेसन मोहम्मद 42)