CPL 2016 : तनवीर के ऑलराउंड प्रदर्शन से फाइनल में पहुंचा गयाना अमेज़न वॉरियर्स

कैरीबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के पहले क्वालीफ़ायर में गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने वॉर्नर पार्क पर जमैका तलावाज़ को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गयाना ने दो गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत दर्ज की। जमैका तलावाज़ अभी फाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हुआ है। वह सेंट लूसिया जुक्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से मैच खेलेगा और उसमें जो जीतेगा वह फाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बनेगी। जमैका तलवाज़ ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन बनाए। जवाब में गयाना ने दो गेंद पहले ही 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गयाना अमेज़न वॉरियर्स के सोहेल तनवीर ( दो विकेट और 21*) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। गयाना अमेज़न वॉरियर्स के कप्तान रायद एम्रित ने टॉस जीतकर क्रिस गेल की जमैका तलावाज़ को बल्लेबाजी का न्योता दिया। तलावाज़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चाडविक वाल्टन (16) को एम्रित ने मोहम्मद के हाथों कैच कराकर गयाना को पहली सफलता दिलाई। कप्तान गेल उम्मीद के विपरीत 36 गेंदों में 33 रन बनाकर बार्नवेल के शिकार हुए। कुमार संगकारा (20) और रोवमेन पॉवेल (23) ने पारी को संभाला, लेकिन दोनों ही बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। ज़म्पा ने संगकारा को जबकि पर्मौल ने पॉवेल को आउट किया। इसके बाद सोहेल तनवीर ने आंद्रे रसेल (11) और एनकृमाह बोंनेर (4) को अपना शिकार बनाया। किसी तरह जमैका ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। गयाना की और से कप्तान रायद एम्रित ने तीन, सोहेल तनवीर ने दो जबकि एडम ज़म्पा, बार्नवेल, और पेर्मौल ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना की शुरुआत भी ख़राब रही। ड्वेन स्मिथ (16), निक मेडिसन (14), जेसन मुहम्मद (13) और क्रिस बार्नवेल (4) जल्दी-जल्दी आउट हुए। क्रिस लीन ने 47 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 49 रन बनाकर गयाना की उम्मीदें जीवित रखी, लेकिन विलियम्स ने उन्हें रसेल के हाथों कैच कराकर मैच रोमांचक बना दिया। फिर सोहेल तनवीर ने 13 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से नाबाद 21 रन बनाए और गयाना को फाइनल में पहुंचा दिया। तनवीर के साथ कप्तान रायद एम्रित (11*) नाबाद रहे।