CPL 2016 : अमेज़न वॉरियर्स से हारकर प्लेऑफ में दौड़ से बाहर हुआ बारबाडोस

कैरीबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2016 के 28वें मैच में गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने बारबाडोस ट्राईडेंट्स को तीन गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया। लौंडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मैच में बारबाडोस ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए। जवाब में वॉरियर्स ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जेसन मोहम्मद (57) को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं दिन के पहले मैच में सेंट लूसिया जुक्स ने जमैका तलवाज़ को 63 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। जमैका तलावाज़ के कप्तान क्रिस गेल ने टॉस जीतकर जुक्स को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। जुक्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 206 रन बनाए। उसकी तरफ से आंद्रे फ्लेचर ने 49 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 74 की पारी खेली। जॉनसन चार्ल्स (59) और शेन वॉटसन (43) ने भी उम्दा पारियां खेली। जवाब में तलावाज़ 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही गयाना अमेज़न वॉरियर्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। उसने क्रिस गेल के नेतृत्व वाली जमैका तलावाज़ को पीछे किया। शीर्ष पर रहने के कारण गयाना को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। वहीं बारबाडोस ट्राईडेंट्स हार के साथ ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया है। बारबाडोस ट्राईडेंट्स तीसरी बार फाइनल में प्रवेश करने से भी चूक गया। बारबाडोस के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत ख़राब रही और अहमद शहजाद (6) स्मिथ की गेंद पर जैकब्स को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टीवन टेलर (37) और शोएब मलिक (35) ने पारी को संभाला, लेकिन स्कोर बोर्ड पर 50 रन टंगते ही ज़म्पा ने टेलर को डगआउट भेज दिया। फिर मलिक और कप्तान किरोन पोलार्ड (47) ने जिम्मा उठाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। पोलार्ड ने 36 गेंदों में 5 चौके व एक छक्के के दम पर 47 रन बनाए। उन्हें सोहेल तनवीर ने मुहम्मद के हाथों कैच कराया। मालिक को एम्रित ने लीन के हाथों कैच करा दिया। इस तरफ बारबाडोस ने अमेज़न के सामने 159 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। गयाना की ओर से सोहेल तनवीर ने दो जबकि ड्वेन स्मिथ, एडम ज़म्पा और रायद एम्रित ने एक-एक विकेट लिया। 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना अमेज़न वॉरियर्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही। रिफेर ने ड्वेन स्मिथ को पारी की पहली गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। निक मेडीसन (16) को खान ने शहजाद के हाथों कैच कराकर बारबाडोस को मजबूती दिलाई। फिर क्रिस लीन (57) और जेसन मुहम्मद ने तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की। लीन ने 44 गेंदों में 5 चौके व तीन छक्कों की मदद से अर्धशतक लगाया, उन्हें रिफेर ने पोलार्ड के कैच आउट कराया। जेसन मोहम्मद टीम को जीत दिलाकर ही डगआउट लौटे। उन्होंने 41 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए। बारबाडोस की ओर से रेमोन रिफेर को दो जबकि इमरान खान और किरोन पोलार्ड को एक-एक विकेट मिला।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications