महिला आईपीएल फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए 30 से ज्‍यादा कंपनियों ने दिखाई दिलचस्‍पी, अडानी ग्रुप और हल्‍दीराम जैसे नाम शामिल

महिला आईपीएल का उद्घाटन सीजन 2023 में खेला जाएगा
महिला आईपीएल का उद्घाटन सीजन 2023 में खेला जाएगा

आगामी महिला आईपीएल (WIPL) में फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए 30 से ज्‍यादा कंपनियों ने दिलचस्‍पी दिखाई है। महिला आईपीएल का उद्घाटन सीजन 2023 में खेला जाएगा। पहले एडिशन में पांच टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्‍पर्धा करेंगी।

Ad

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक 30 से ज्‍यादा कंपनियों ने पांच फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए बीसीसीआई के आईटीटी दस्‍तावेज लिए हैं। फैंस इस बात को ध्‍यान रखें कि टेंडर खरीदने का मतलब यह नहीं कि पार्टी टीम के लिए बोली लगाएगी।

10 आईपीएल टीमों के मालिकों ने भी दिलचस्‍पी दिखाई है। आईएलटी20 फ्रेंचाइजी गल्‍फ जायंट्स (अडानी ग्रुप) और शारजाह वॉरियर्स (कैप्री ग्‍लोबल) ने भी महिला आईपीएल फ्रेंचाइजी खरीदने में दिलचस्‍पी दिखाई। मिठाई और भोजन की मशहूर कंपनी हल्‍दीराम ने भी आईटीटी खरीदा है।

आईटीटी खरीदने वाली अन्‍य पार्टियों में एपीएल अपोलो, श्रीराम ग्रुप, नीलगिरी ग्रुप, चेट्टीनाड सीमेंट, जेके सीमेंट और एडब्‍ल्‍यू कटकुरी ग्रुप शामिल है। मजेदार बात है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सह-मालिक - जीएमआर स्‍पोर्ट्स और जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍पोर्ट्स ने अलग-अलग टेंडर लिया है।

शाहरुख खान, जूही चावला और प्रीति जिंटा के अलावा बॉलीवुड स्‍टार्स ने महिला आईपीएल फ्रेंचाइजी खरीदने में दिलचस्‍पी नहीं दिखाई है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड स्‍टार्स ने दस्‍तावेज खरीदने से इसलिए दूरी बनाई क्‍योंकि बीसीसीआई की शर्त है कि फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाने वालों की नेट वर्थ 1000 करोड़ रुपये हो।

यह देखना दिलचस्‍प होगा कि महिला आईपीएल फ्रेंचाइजी का मालिक कौन बनेगा। फैंस यह देखकर हैरान नहीं होंगे कि अगर आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिक नीलामी में टीमें खरीदें जैसा कि एसए20 लीग में देखने को मिला। सभी टीमें अपना ब्रांड महिला विभाग में भी बढ़ाना चाहेंगी।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications