विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 लीग बन चुकी आईपीएल (IPL) की पुरुष वर्ग में अपार सफलता के बाद, महिला आईपीएल (WIPL) को शुरू करने की प्रक्रिया जारी है और इसकी शुरुआत इसी साल होगी। बीसीसीआई के बैनर तले खेले जाने वाली इस लीग के महिला टूर्नामेंट की जोरदार तैयारियां चल रही हैं, जिसमें अब हर किसी की नजरें इसमें शामिल होने वाली फ्रेंचाइजी पर टिकी हैं।
महिला आईपीएल का पहला एडिशन इस साल होने जा रहा है, जिसमें बीसीसीआई ने 5 टीमों का टूर्नामेंट कराने का फैसला किया है। इसके लिए कुछ ही दिनों में नीलामी होगी और फिर फ्रेंचाइजियों के नाम सामने आएंगे।
महिला आईपीएल में फ्रेंचाइजी पाने के लिए कई कंपनी कतार में खड़ी हैं जिसमें मेंस आईपीएल से जुड़ी फ्रेंचाइजी भी अपनी पूरी दिलचस्पी दिखा रही हैं। आईपीएल में शामिल 10 टीमों की फ्रेंचाइजी में से करीब आधा दर्जन ने महिला आईपीएल में टीम खरीदने को लेकर रूचि दिखाई है।
मेंस आईपीएल टीमों का मालिकाना हक़ रखने वाली लगभग 6 फ्रेंचाइजी ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है, जिसमें मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शामिल हैं और इन्होंने नीलामी के लिए जरूरी दस्तावेज भी जमा करा दिए हैं।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। वहीं, पंजाब किंग्स के महिला आईपीएल की नीलामी में शामिल होने के लिए हां या ना के रूप में कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन बिना किसी पुष्टि के कुछ सूत्रों ने बताया है कि पंजाब किंग्स भी इसके लिए अपने डॉक्यूमेंट जमा करवा सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से दिलचस्पी न दिखाने को बताया गया बिज़नेस कॉल
चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी आईपीएल की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजियों में से एक है और उनका महिला आईपीएल में दिलचस्पी न दिखाना थोड़ा निराशाजनक जरूर होगा। हालाँकि, क्रिकबज से बात करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारी ने इसे एक बिज़नेस कॉल बताया है।
आईपीएल की फ्रेंचाइजी के अलावा बाकी कंपनियों की बात करें तो इसमें अडानी ग्रुप, टोरेंट ग्रुप, हल्दीराम, कैपरी ग्लोबल, उदय कोटक, जेके सीमेंट, चेट्टीनाड सीमेंट, नीलगिरी और आदित्य बिरला ग्रुप ने भी दिलचस्पी दिखाई है। अब ये देखना होगा कि इनमें से कौन-कौन महिला आईपीएल में मालिकाना हक़ पाने में सफल होता है।