HAM vs GLA Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के T20 Blast मैच के लिए - 18 जुलाई, 2021

T20 Blast 2021 Dream11 Fantasy
T20 Blast 2021 Dream11 Fantasy

T20 Blast 2021 (इंग्लैंड) के साउथ ग्रुप में Hampshire (HAM) का मुकाबला Glamorgan (GLA) 18 जुलाई को होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला द रोज बाउल, साउथैम्पटन में खेला जाएगा।

13 मैचों में 5 जीत और 5 हार के बाद Hampshire के कुल मिलाकर 13 अंक हैं। वो इस समय अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Glamorgan ने T20 Blast में अभी तक 13 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं और 8 अंकों के साथ वो आठवें स्थान पर हैं।

T20 Blast (HAM vs GLA) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Hampshire

जेम्स विंस, डार्सी शॉर्ट, जो वीथर्ले, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम प्रेस्ट , लुइस मैकमनुस, लियाम डॉसन, जेम्स फुलर, स्कॉट कुरी, मेसन क्रेन और ब्रैडले वील।

Glamorgan

किरन कार्लसन, डेविड लॉयड, कॉलिन इंग्रम, मार्नस लैबुशेन, बिली रूट, क्रिस कुक, डैन डाउथवेट, एंड्रू सॉल्टर, रोमन वॉकर, टिम वैन डर गुग्टेन और रुआईध्री स्मिथ।

मैच डिटेल

मैच - Hampshire vs Glamorgan, साउथ ग्रुप

तारीख - 18 जुलाई 2021, 7 PM IST

स्थान - द रोज बाउल, साउथैम्पटन

पिच रिपोर्ट

साउथैम्पटन में हुए पिछले कुछ मुकाबलों में जैसा देखा गया है कि यहां पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिल रही है। बल्लेबाजों के लिए पावरप्ले के ओवर्स काफी अहम होंगे, क्योंकि पिच के आगे चलकर धीमी होने की उम्मीद है। 170 का स्कोर यहां अच्छा माना जा सकता है और पहले बल्लेबाजी करना ही बेहतर विकल्प साबित होगा।

T20 Blast 2021 Dream11 Fantasy Suggestions (HAM vs GLA)

Fantasy Suggestion #1: क्रिस कुक, डार्सी शॉर्ट, जेम्स विंस, डेविड लॉयड, कॉलिन इंग्रम, टॉम प्रेस्ट, मार्नस लैबुशेन, लियाम डॉसन, मेसन क्रेन, स्कॉट कुरी और रोमन वॉकर।

कप्तान - डार्सी शॉर्ट, उपकप्तान - मार्नस लैबुशेन

Fantasy Suggestion #2: क्रिस कुक, डार्सी शॉर्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, डेविड लॉयड, कॉलिन इंग्रम, टॉम प्रेस्ट, मार्नस लैबुशेन, लियाम डॉसन, मेसन क्रेन, ब्रैड वील और रोमन वॉकर।

कप्तान - मार्नस लैबुशेन, उपकप्तान - लियाम डॉसन

Quick Links

Edited by Narender
App download animated image Get the free App now