English T20 Blast में 17 जून को साउथ ग्रुप में हैंपशायर और केंट (HAM vs KET) का मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला साउथैम्पटन में खेला जाने वाला है।
Hampshire ने अभी तक English T20 Blast में 8 मैच खेले हैं, जिसमें 4 में उन्हें जीत मिली है और इतने ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ Kent ने 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और 6 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है।
HAM vs KET के बीच English T20 Blast मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Hampshire
जेम्स विंस, बेन मैकडरमॉट, अनेउरिन डोनाल्ड, जो वीथर्ले, रॉस वाइटले, जेम्स फुलर, लियाम डॉसन, क्रिस वुड, नाथन एलिस, मेसन क्रेन और ब्रैड वील।
Kent
सैम बिलिंग्स, जो डेन्ली, तवंडा मुयेये, जैक लीनिंग, जॉर्डन कॉक्स, जॉर्ज लिंडे, एलेक्स ब्लेक, ग्रांट स्टीवर्ट, कैस अहमद, मैट मिल्नेस और फ्रेड क्लासेन।
मैच डिटेल
मैच - Hampshire vs Kent
तारीख - 17 जून 2022, 11:30 PM IST
स्थान - साउथैम्पटन
पिच रिपोर्ट
साउथैम्पटन में अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है और बल्लेबाजों का यहां बोलबाला रह सकता है। गेंदबाजों के लिए गलती की गुंजाइश काफी कम रहेगी और इसी वजह से दोनों टीमों की नजर पहले गेंदबाजी करने पर होगी।
HAM vs KET के बीच English T20 Blast मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: बेन मैकडरमॉट, सैम बिलिंग्स, जो डेन्ली, जेम्स विंस, जो वीथर्ले, जेम्स फुलर, जॉर्ज लिंडे, लियाम डॉसन, ब्रैड वील, क्रिस वुड और फ्रेड क्लासेन।
कप्तान - बेन मैकडरमॉट, उपकप्तान - जेम्स फुलर
Fantasy Suggestion #2: बेन मैकडरमॉट, सैम बिलिंग्स, जो डेन्ली, जेम्स विंस, जो वीथर्ले, जेम्स फुलर, जॉर्ज लिंडे, जैक लीनिंग, ब्रैड वील, कैस अहमद और फ्रेड क्लासेन।
कप्तान - जॉर्ज लिंडे, उपकप्तान - जेम्स विंस