T20 Blast 2021 (इंग्लैंड) के साउथ ग्रुप में Hampshire (HAM) का मुकाबला Middlesex (MID) के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 28 जून को रोज बाउल, साउथैम्पटन में खेले जाने वाला है।
Hampshire की टीम ने अभी तक 7 मैच खेले हैं और इसमें सिर्फ एक ही मुकाबला वो जीत पाए। उनके सिर्फ 4 अंक हैं और वो अंक तालिका में आखिरी स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Middlesex ने 8 में से 2 मैच जीते हैं और वो 4 अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं।
T20 Blast (HAM vs MID) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Hampshire
जेम्स विंस, डार्सी शॉर्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जो वीथर्ले, जेम्स फुलर, लुइस मैकमनुस, क्रिस वुड, स्कॉट कुरी और मेसन क्रेन।
Middlesex
स्टीफन ए्स्किनजी, जो क्रेकनेल, निक गुबिंस, डार्ल मिचेल, मैक्स होल्डन, जॉन सिंपसन, ल्यूक होलमैन, मुजीब उर रहमान, नाथन साउटरस, टॉम हेल्म और स्टीवन फिन।
मैच डिटेल
मैच - Hampshire vs Middlesex, साउथ ग्रुप
तारीख - 28 जून 2021, 11:30 PM IST
स्थान - रोजबाउल, साउथैम्पटन
पिच रिपोर्ट
इस मैच में फ्रेश विकेट देखने को मिल सकती है और इसमें गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों के पक्ष में रह सकती है। यहां बल्ले पर गेंद अच्छे से आ सकती है। हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद यहां की जा सकती है और छोटी बाउंड्री का फायदा बल्लेबाज उठाना चाहेंगे। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों का रिकॉर्ड यहां बेहतर है।
English T20 Blast Dream11 Fantasy Suggestions (HAM vs MID)
Fantasy Suggestion #1: जॉन सिंपसन, डार्सी शॉर्ट, जेम्स विंस, स्टीफन एस्किनजी, जो क्रैकनेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, डार्ल मिचेल, ल्यूक होलमैन, स्टीवन फिन, नाथन साउटर और मेसन क्रेन।
कप्तान - डार्ल मिचेल, उपकप्तान - डार्सी शॉर्ट
Fantasy Suggestion #2: लुइस मैकमनुस, जो वीथर्ले, जेम्स विंस, स्टीफन एस्किनजी, जो क्रैकनेल, जेम्स फुलर, डार्ल मिचेल, ल्यूक होलमैन, स्टीवन फिन, नाथन साउटर और मेसन क्रेन।
कप्तान - जेम्स वीथर्ले, उपकप्तान - जेम्स फुलर