इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हार की कगार पर खड़ी है, लेकिन उनके कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके टीम को अगले दो मैचों में वापसी करने की उम्मीद जरुर पहुंचाई है। इंग्लैंड के लिए इस दौरे पर सबसे बड़ा सकारात्मक पहलू युवा हसीब हमीद का उदय है, जिन्होंने अपने करियर के पहले तीन टेस्ट में काफी परिपक्वता दर्शाई है। दुर्भाग्यवश वह चोटिल हो गए और उन्हें बाएं हाथ की उंगली की सर्जरी कराने के लिए स्वदेश लौटना पड़ा। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उमेश यादव की गेंद हमीद के बाएं हाथ की उंगली पर जाकर लगी थी। चोट के बावजूद हमीद ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और नाबाद 59 रन की शानदार साहसिक पारी खेली। लंकाशायर में जन्में इस क्रिकेटर ने कई फैंस के दिल में अपनी जगह बनाई और साथ की भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को भी प्रभावित किया। कोहली ने हमीद को इंग्लैंड के भविष्य का स्टार करार दिया। Inspiring generation next. Young @HaseebHameed97 is all ears to #TeamIndia captain @imVkohli pic.twitter.com/x1ZFgahwZm — BCCI (@BCCI) November 29, 2016 विराट ने कहा, 'उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं, 19 वर्षीय क्रिकेटर ने इस स्तर पर काफी बढ़िया चरित्र दर्शाया।' हमीद ने आखिरी विकेट के लिए जेम्स एंडरसन के साथ 41 रन की साझेदारी की थी। कोहली ने कहा, 'हमीद ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ खेलने का अच्छा साहस दिखाया। इंग्लैंड के लिए यह बहुत अच्छे संकेत हैं। वह निश्चित ही भविष्य के स्टार खिलाड़ी बनेंगे।' मोहाली टेस्ट के बाद विराट ने हमीद से मुलाक़ात की। दोनों का फोटो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। शुक्रवार को हमीद ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भारतीय सुपरस्टार के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया। This was a great moment for me as well. A really sincere and honest guy. Grateful for his time, minutes after his side had won the game. ?? https://t.co/UNleNotolt — Haseeb Hameed (@HaseebHameed97) December 2, 2016 (यह मेरे लिए शानदार पल था। विराट एक बहुत ही गंभीर और इमानदार व्यक्ति हैं। उन्होंने टीम के जीतने के बावजूद मुझे समय दिया उसके लिए धन्यवाद।) बता दें कि हसीब हमीद इंग्लैंड में सर्जरी कराने के बाद टीम की हौसलाअफजाई करने के लिए दोबारा भारत लौटेंगे। दोनों टीमें 8 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेलेंगी।