पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी केपलर वेसल्स ने एक बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत खिलाड़ी और पूर्व कप्तान हैन्सी क्रोनिये बहुत पहले से मैच फिक्स करते रहे थे। केपलर ने यह भी बताया है कि 2000 में फिक्सिंग के बड़े जाल का चौंकाने वाला मामला सामने आने से पहले भी क्रोनिये ऐसा करते रहे। उन्होंने आगे कहा कि 1994 में हुई त्रिकोणीय सीरीज के दौरान उन्हें क्रोनिये पर शक था, बता दें कि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने भी शिरकत की थी। डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत के दौरान केपलर वेसल्स ने कहा "अंतिम दो मैचों में क्रोनिये के शब्दों से मुझे यह विश्वास हो चला था कि चीजें 100 फीसदी सही नहीं है। हमने विकेटों का ढेर लगा दिया था, तब पाकिस्तान का स्कोर शायद 120/4 के इसके आस-पास ही था। क्रोनिये आए और बोले कि चिंता मत करो हम जीतेंगे क्योंकि वे जीतने का प्रयास नहीं कर रहे हैं।" क्रोनिये पर 1996 में फिक्सिंग और रिश्वत के आरोप लगे थे, इसके बाद 2000 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए एक वन-डे मैच के दौरान दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध क्रियाकलापों के लिए उन पर चार्ज लगाए गए। इसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था लेकिन दुर्भाग्य से इसके कुछ वर्षों बाद ही एक विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई। केपलर वेसल्स दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच हुए एकदिवसीय मैच के बारे में बात कर रहे थे। इसमें 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 101/2 के स्कोर के साथ आसानी से जीत की ओर अग्रसर था लेकिन अचानक पूरी टीम 178 रनों पर ढेर हो गई तथा मैच गंवा दिया। यह पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान भी उन क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्होंने दो देशों के लिए क्रिकेट खेला हो। 1970 से 80 के दशक में केपलर ने ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया, उसके बाद दक्षिण अफ्रीका पर क्रिकेट खेलने के लिए लगा हुआ प्रतिबन्ध हटने पर वे इस टीम की तरफ से खेले थे।