हेंसी क्रोनिए को खेलने में मुझे सबसे ज्यादा दिक्कत होती थी: सचिन तेंदुलकर

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज़ और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने वक़्त के उन गेंदबाजों के बारे में बताया है जिन गेंदबाजों को खेलने में उनको काफी दिक्कत होती थी। उन्होंने खासकर अपने समय के तेज़ गेंदबाजों के बारे में बात की है। साथ-साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा की भी तारीफ की है। पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हेंसी क्रोनिए को अपने समय का सबसे खतरनाक गेंदबाज़ बताया है। जिसको खेलने में सचिन को खासी परेशनी होती थी। आपको बता दें कि हेंसी क्रोनिए ने उनको काफी बार आउट किया था। यह भी सच है कि जब सचिन तेंदुलकर क्रीज़ पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरते थे तब उनके सामने जो गेंदबाज़ होता था तो वह काफी घबरा जाता था। लेकिन मास्टर ब्लास्टर ने उन तेज़ गेंदबाजों के बारे में ज़िक्र किया है जिनको समझ पाना काफी मुश्किल होता था। पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा "जब हेंसी क्रोनिए गेंदबाज़ी करने के लिए आते थे, मैं और भी अच्छी तरह से जागरूक हो जाया करता था, मैं नॉन स्ट्राइक पर खड़े अपने दूसरे साथी खिलाड़ी से भी इस विषय पर चर्चा किया करता था, और कहा करता था कि हमें डोनाल्ड और पोलाक से भी ज्यादा हेंसी को देखबाल कर खेलने की ज़रुरत है, उन्होंने मुझे काफी बार आउट किया था, वह काफी सोच समझकर और बेहतरीन लाइन लेंथ के साथ गेंदबाज़ी करते थे" इसी के साथ महान बल्लेबाज़ ने स्वच्छ भारत अभियान पर भी बात की और साथ-साथ आदर्श ग्राम योजना का भी ज़िक्र किया। इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा की तारीफ करते हुए कहा "ब्रायन लारा काफी स्वाभाविक थे, उनका स्वेभाव काफी शानदार था, वह पूर्ण रूप से एक बेहतरीन क्रिकेटर भी थे, उनको खेलते देखना काफी अच्छा लगता था" इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि आपको किस सबसे तेज़ गेंदबाज़ को खेलने में काफी दिक्कत होती थी तो उन्होंने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर का नाम सबसे पहले लिया साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तूफानी गेंदबाज़ ब्रेट ली को बताया। आइये नज़र डालते हैं उनकी कुछ ख़ास वीडियो पर: वीडियो 1:

youtube-cover

वीडियो 2:

youtube-cover