हनुमा विहारी ने भारतीय टीम में वापसी करने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, अजिंक्य रहाणे का किया जिक्र

2nd Test: South Africa v India - Day 3
2nd Test: South Africa v India - Day 3

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) में वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अजिंक्य रहाणे से प्रेरणा ली है और अभी भी टीम में अपनी वापसी की आस नहीं छोड़ी है। हनुमा विहारी के मुताबिक जब अजिंक्य रहाणे 35 साल की उम्र में टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं तो मैं तो अभी 29 साल का हूं, ऐसे में मैं भी अभी वापसी कर सकता हूं।

हनुमा विहारी काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेला था। विहारी ने अभी तक कुल मिलाकर 28 टेस्ट पारियों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे के टीम से बाहर होने के बावजूद वो पांचवें नंबर पर अपनी जगह सुनिश्चित नहीं कर पाए। अब रहाणे की टीम में वापसी हो चुकी है। रहाणे ने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के बाद वापसी की लेकिन हनुमा विहारी अभी भी इंतजार में हैं।

अभी मेरे अंदर काफी क्रिकेट बची हुई है - हनुमा विहारी

हनुमा विहारी के मुताबिक अभी तक उन्होंने इंडियन टीम में अपनी वापसी की आस नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा,

जब आप एक बार ड्रॉप हो जाते हैं या फिर नजरंदाज कर दिए जाते हैं तो फिर वापसी करना काफी मुश्किल हो जाता है। इससे आपकी मानसिकता पर काफी असर पड़ता है। मैं पिछले सीजन इस चीज से गुजरा था। जब तक आप रिटायर नहीं हो जाते हैं वापसी करना चाहते हैं। अभी मेरी उम्र 29 साल है और काफी क्रिकेट बची हुई है। आपने देखा कि अजिंक्य रहाणे ने 35 साल की उम्र में वापसी की। मुझे लगता है कि अभी भी मुझे काफी लंबा सफर तय करना है और मैं भारतीय क्रिकेट में काफी ज्यादा योगदान दे सकता हूं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में काफी रन बना सकता हूं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now