मुझे पता नहीं चला कि आखिर क्यों टीम से ड्रॉप किया गया था...दिग्गज बल्लेबाज ने सेलेक्टर्स पर साधा निशाना

Nitesh
Australia v India: 2nd Test - Day 2
Australia v India: 2nd Test - Day 2

भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप किए जाने को लेकर दिग्गज बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हनुमा विहारी के मुताबिक आज तक उन्हें नहीं पता लग पाया है कि आखिर क्यों टेस्ट टीम से उन्हें बाहर कर दिया गया और इसी बात से वो ज्यादा परेशान थे लेकिन अब उन्हें इसकी चिंता नहीं है।

हनुमा विहारी काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेला था। विहारी ने अभी तक कुल मिलाकर 28 टेस्ट पारियों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे के टीम से बाहर होने के बावजूद वो पांचवें नंबर पर अपनी जगह सुनिश्चित नहीं कर पाए थे। अब रहाणे की टीम में वापसी हो चुकी है। रहाणे ने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के बाद वापसी की लेकिन हनुमा विहारी अभी भी इंतजार में हैं।

किसी ने मुझे नहीं बताया कि क्यों ड्रॉप किया गया - हनुमा विहारी

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान हनुमा विहारी ने कहा "निश्चित तौर पर टीम से ड्रॉप किए जाने से मैं निराश था। मुझे कारणों का पता नहीं चला कि आखिर क्यों ड्रॉप किया गया था और यही एक चीज है जो मुझे परेशान कर रही थी। किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया और ना ही बताया कि क्यों मुझे ड्रॉप किया जा रहा है। मैं काफी उतार-चढ़ाव से गुजरा लेकिन अब मैं इस बारे में चिंता नहीं करता हूं। मैं अपनी व्यक्तिगत चीजों को अलग रख दिया है और ज्यादा दबाव अपने ऊपर नहीं लेता हूं। मैं इंडियन टीम में रहूं या ना रहूं इसका प्रेशर नहीं लेता। कई सारे और भी मैच हैं और मैं उसमें ट्रॉफी जीत सकता हूं।"

आपको बता दें कि इससे पहले हनुमा विहारी ने कहा था कि अजिंक्य रहाणे की तरह वो भी इंडियन टीम में वापसी कर सकते हैं।

Quick Links