हनुमा विहारी ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
हनुमा विहारी इस वक्त रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं
हनुमा विहारी इस वक्त रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं

भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने टीम में अपनी वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब आप एक बार टीम से बाहर हो जाते हैं तो फिर उसके बाद टीम में वापसी करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है।

हनुमा विहारी काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेला था। विहारी ने अभी तक कुल मिलाकर 28 टेस्ट पारियों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे के टीम से बाहर होने के बावजूद वो पांचवें नंबर पर अपनी जगह सुनिश्चित नहीं कर पाए हैं।

टीम में वापसी को हनुमा विहारी ने बताया चुनौतीपूर्ण

अब श्रेयस अय्यर ने टेस्ट टीम में अपनी जगह पुख्ता कर ली है और ऐसे में हनुमा विहारी के लिए वापसी काफी मुश्किल हो गई है। उन्होंने अपनी वापसी को लेकर कहा 'इस वक्त मैं रणजी ट्रॉफी में खेल रहा हूं और मुझे इसकी आदत है। हालांकि इंडियन टीम से बाहर रहना और वापसी के लिए जद्दोजहद करना एक अलग ही तरह का चैलेंज है। मुझे हमेशा से चुनौतियां काफी पसंद रही हैं।'

हनुमा विहारी ने आगे कहा 'इस तरह की चुनौतियों का सामना आपको करना ही पड़ता है। जब आप कोई खेल खेलते हैं तो फिर ये एक अलग तरह का चैलेंज होता है। ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप उसका सामना करते हैं या फिर उससे भाग जाते हैं। मैं इन चुनौतियों का डटकर सामना करना चाहता हूं। खेल में हर एक दिन कुछ ना कुछ अलग सीखने को मिलता है।'

आपको बता दें कि हनुमा विहारी ने साल 2021 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन पारी खेलकर भारतीय टीम के लिए मैच ड्रॉ कराया था। हालांकि उसके बाद वो एक साल तक टीम से बाहर रहे और जुलाई में जाकर उन्हें मौका मिला और अब वो एक बार फिर टीम से काफी समय से बाहर चल रहे हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment