भारतीय टीम से बाहर चल रहे प्रमुख बल्लेबाज ने वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा मुझे दुख है कि...

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Four
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Four

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) से बाहर चल रहे बेहतरीन बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने अपनी वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो इस बात से दुखी और निराश हैं कि वो टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वो अपनी तरफ से वापसी की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हनुमा विहारी के मुताबिक रणजी ट्रॉफी में रन बनाकर वो टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं।

हनुमा विहारी काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेला था। विहारी ने अभी तक कुल मिलाकर 28 टेस्ट पारियों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे के टीम से बाहर होने के बावजूद वो पांचवें नंबर पर अपनी जगह सुनिश्चित नहीं कर पाए थे और अभी भी टीम से बाहर ही चल रहे हैं।

आखिरी बार राहुल द्रविड़ से मेरी बात हुई थी - हनुमा विहारी

हनुमा विहारी इस वक्त पटना में रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं। मुकाबले से इतर ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान उन्होंने टेस्ट टीम में वापसी को लेकर बयान दिया। हनुमा विहारी ने कहा,

मुझे काफी दुख और निराशा होती है कि मैं टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हूं लेकिन हर किसी के जीवन में उतार-चढ़ाव आता है। मेरा काम अब है कि मैं रणजी ट्रॉफी में ज्यादा से ज्यादा रन बनाऊं। ये सीजन मेरे खुद के लिए और टीम के लिए भी काफी अच्छा गया है। इसलिए मेरा टार्गेट है कि मैं ज्यादा से ज्यादा रन बनाऊं और टेस्ट टीम में वापसी की कोशिश करुं। हाल-फिलहाल में मुझसे किसी ने बात नहीं की है। मेरे आखिरी टेस्ट मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने जरूर मुझे बताया था कि मैं कहां पर सुधार ला सकता हूं। हालांकि उसके बाद से ही मैं किसी के टच में नहीं हूं।

आपको बता दें कि हनुमा विहारी ने रणजी ट्रॉफी में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now