हनुमा विहारी इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए काउंटी में खेलेंगे

भारतीय टीम (Indian Team) के आगामी इंग्लैंड दौरे को देखते हुए हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने काउंटी क्रिकेट में खेलने का निर्णय लिया है। विहारी इंग्लिश काउंटी टीम वॉरविकशायर के लिए खेलेंगे। आईपीएल नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था। उनकी बेस प्राइस एक करोड़ रूपये थी। वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।

पीटीआई की एक रिपोर्ट में बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने बताया है कि विहारी इंग्लिश काउंटी वॉरविकशायर के लिए कुछ मैच खेलेंगे और वह फ़िलहाल इंग्लैंड में हैं। वॉरविकशायर काउंटी के आधिकारिक पेज ने अभी तक इसकी घोषणा नहीं की है। विहारी के खेलने का अनुबंध हो गया है और वह कम से कम तीन मुकाबले वहां खेलेंगे। इस बार घरेलू सत्र में मुकाबले नहीं होने के कारण हनुमा विहारी को अभ्यास करने की आवश्यकता है। उनके सभी अन्य साथी आईपीएल टीमों का हिस्सा हैं, जिसमें चेतेश्वर (पुजारा) भी शामिल हैं। यह सफेद गेंद का टूर्नामेंट है, तब भी वह मैच के लिए फिट होंगे। इस अधिकारी ने यह भी कहा कि हम चाहते थे कि इंग्लैंड दौरे से पहले विहारी को भी कुछ मैच खेलने के लिए मिले।

गौरतलब है कि सिडनी में मैच बचाने वाली पारी खेलने के बाद हनुमा विहारी चोटिल हो गए थे। चोट के बाद भी वह सिडनी में खेलते रहे थे। इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेले थे। भारतीय घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी से ही हनुमा विहारी ने शुरुआत की थी।

आईपीएल के नीलामी पूल में उनका नाम था और उनकी बेस प्राइस एक करोड़ रूपये थी लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि उनकी तरह ही टेस्ट में धीमा खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा को आईपीएल अनुबंध मिल गया। पुजारा की बेस प्राइस हनुमा विहारी की आधी थी इसलिए उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीद लिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now