आंध्र प्रदेश के दिग्गज बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। आगामी डोमेस्टिक सीजन में हनुमा विहारी अब अपनी स्टेट टीम आंध्रा की बजाय मध्य प्रदेश के लिए खेल सकते हैं। इससे पहले हनुमा विहारी को दिलीप ट्रॉफी के लिए साउथ जोन की टीम में शामिल किया गया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हनुमा विहारी ने 2022 की रणजी ट्रॉफी चैंपियन मध्य प्रदेश टीम की तरफ से खेलने का फैसला किया है। न्यूजपेपर ने एक सोर्स का हवाला देते हुए कहा,
हनुमा विहारी और कुलवंत खेजरोलिया आगामी डोमेस्टिक सीजन में मध्य प्रदेश के लिए खेलेंगे। सोमवार को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की एक सेलेक्शन मीटिंग हुई जिसमें ये फैसला लिया गया।
लेफ्ट ऑर्म पेसर कुलवंत खेजरोलिया जो इससे पहले दिल्ली टीम की तरफ से खेल चुके हैं उन्होंने कहा कि मीटिंग जरूर हुई थी लेकिन वहां पर क्या हुआ इसकी डिटेल मेरे पास नहीं है। वहीं इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि चंद्रकांत पंडित ही टीम के कोच बने रहेंगे जिनकी कोचिंग में टीम ने रणजी ट्रॉफी का टाइटल जीता था।
हनुमा विहारी दिलीप ट्रॉफी में साउथ जोन के कप्तान हैं
हनुमा विहारी 28 जून से शुरू हो रहे दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे जहां पर वो साउथ जोन की कप्तानी करेंगे। हनुमा विहारी काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेला था। विहारी ने अभी तक कुल मिलाकर 28 टेस्ट पारियों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं। हनुमा विहारी ने साल 2021 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन पारी खेलकर भारतीय टीम के लिए मैच ड्रॉ कराया था। हालांकि उसके बाद वो लंबे समय तक बाहर रहे। अब हनुमा विहारी को अपनी काबिलियत साबित करने का एक और बड़ा मौका मिला है।