भारतीय टीम के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का आज 45वां जन्मदिन है। राहुल द्रविड़ फ़िलहाल इंडिया 'ए' और अंडर 19 टीम के कोच हैं और अंडर 19 विश्व कप के कारण युवा टीम के साथ न्यूजीलैंड में हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी राहुल द्रविड़ क्रिकेट से दूर नहीं हुए हैं और भविष्य के लिए नई प्रतिभाओं को निखार रहे हैं। राहुल द्रविड़ ने अपने 16 साल के करियर में 164 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 36 शतक और 63 अर्धशतकों की मदद से 13288 रन बनाये। टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ही हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 210 कैच लेने का विश्व रिकॉर्ड भी द्रविड़ के ही नाम है। इसके अलावा उन्होंने 344 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 12 शतक और 83 अर्धशतकों की मदद से 10889 रन बनाये। द्रविड़ ने एक टी20 अंतरराष्ट्रीय भी खेला और उसमें उन्होंने 31 रनों की पारी खेली थी और लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाये थे। राहुल द्रविड़ को 2004 में पहला आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द ईयर भी चुना गया था। क्रिकेट जगत और राहुल द्रविड़ के साथी खिलाड़ियों ने ट्विटर पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है:
राहुल द्रविड़ को बधाई देने वालों में सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंदर सहवाग, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, आरपी सिंह, रवि शास्त्री, रोहित शर्मा, मोहम्मद कैफ, अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन प्रमुख रहे। सभी ने द्रविड़ को जन्मदिन के साथ-साथ अंडर 19 विश्व कप के लिए भी शुभकामनाएं दी। बीसीसीआई ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें राहुल द्रविड़ को अंडर 19 टीम के साथ अपना जन्मदिन मनाते हुए देखा गया। हमारी तरफ से भी भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।