चेन्नई सुपर किंग्स के नए खिलाड़ी मिचेल सैंटनर टीम से जुड़कर काफी खुश हैं। खासकर धोनी के साथ खेलने को लेकर सैंटनर काफी उत्साहित हैं और कहा है कि आईपीएल मैच के बजाय वो नेट में धोनी को गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद करेंगे। सैंटनर ने कहा कि मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि मैं नेट में प्रैक्टिस के वक्त धोनी को गेंदबाजी करुंगा। इसके अलावा सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर भी मैं काफी उत्साहित हूं। टीम का माहौल काफी अच्छा है और मैं उसे अपनाने को तैयार हूं। सैंटनर ने कहा कि मैं इस साल के आईपीएल को लेकर काफी उत्साहित हूं चेन्नई सुपर किंग्स के परिवार का हिस्सा बनने के लिए बेताब हूं। इंडियन प्रीमियर लीग शायद दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। इसलिए इतनी बड़ी प्रतियोगिता के साथ जुड़कर मैं काफी खुश हूं। इतने बड़े स्तर पर मैं बेहतर खेल दिखाने और चेन्नई को चैंपियन बनाने में जरुर योगदान देना चाहुंगा। सैंटनर ने ये भी कहा कि उन्हें भारत में खेल के तीनों ही प्रारुपों में खेलने का मौका मिला और दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों के खिलाफ उन्हें सफलता भी मिली। इस अनुभव का आईपीएल में उन्हें फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि वो भारत में गेंदबाजी करना पसंद करते हैं क्योंकि यहां की पिचें स्पिनरों के अनुकूल होती हैं। दर्शकों से भरे खचाखच स्टेडियम और स्लोअर विकेट पर गेंदबाजी छोड़कर आप कही नहीं जाना चाहेंगे। गौरतलब है आईपीएल का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शुरु होगा। पहला मैच गत विजेता मुंबई इंडियंस और दो साल के निलंबन के बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। मिचेल सैंटनर को चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने नीलामी में 50 लाख रुपए में खरीदा था। चेन्नई की टीम कई बड़े खिलाड़ियों से सुसज्जित है रैना, धोनी, जडेजा, ब्रावो, हरभजन जैसे खिलाड़ी एक बार फिर से चेन्नई को चैंपियन बनाना चाहेंगे।