Shoaib Akhtar and Harbhajan Singh friendship: यूएई में ILT20 के तीसरे सीजन का रोमांच जारी है। यहीं पर भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच भी खेला जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। लेकिन इससे पहले दोनों देशों के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर और हरभजन सिंह यहां पहुंचे हुए हैं। इस दौरान दोनों की मुलाकात भी हुई।
दरअसल, हरभजन सिंह और शोएब अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों बच्चों की तरह एक-दूसरे के पीछे मैदान में भागते हुए नजर आ रहे हैं। हरभजन सिंह को पकड़ने के लिए शोएब अख्तर उनके पीछे-पीछे भाग रहे हैं। आपको दिखाते हैं भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेटर का यह मजेदार वीडियो।
हरभजन सिंह के पीछे-पीछे भागे शोएब अख्तर
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर और हरभजन सिंंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भज्जी आगे-आगे भाग रहे थे और शोएब उनका पीछा कर रहे थे। वहीं इसके बाद हरभजन रुक गए और शोएब अख्तर ने उनकी गर्दन को अपने बाजू के नीचे दबा लिया। इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे दो छोटे बच्चे मैदान पर खेल रहे हों। इस वीडियो में बॉलीवुड फिल्म 'अंदाज अपना अपना' का गाना 'दो मस्ताने चले जिंदगी बनाने' लगा हुआ है। हरभजन सिंह और शोएब अख्तर का यह वीडियो काफी फनी है। फैंस भी इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
बता दें कि ये दोनों दिग्गज इस समय इंटरनेशनल लीग टी20 में कमेंट्री कर रहे हैं। शोएब अख्तर और हरभजन सिंह के बीच जबरदस्त राइवलरी देखने को मिलती थी। जब दोनों क्रिकेट के मैदान पर होते थे, तो दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते थे। लेकिन मैदान के बाहर जमकर मस्ती करते थे। हालांकि, दोनों दिग्गज अब क्रिकेट छोड़ चुके हैं, लेकिन अभी भी जब भी दोनों मिलते हैं, उनकी मस्ती शुरू हो जाती है। इससे पहले इन दोनों का एक वीडियो और आया था, जिसमें ये दोनों बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ नजर आ रहे थे थे।