क्रिकेटर और राजनीती का पुराना संबंध है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान व भारत के पूर्व खिलाड़ी कीर्ति आजाद ने क्रिकेट के बाद राजनीती में अपनी सफल पारी खेली। हाल ही में एक खबर सामने आई कि भारत के सर्वकालिक सफल गेंदबाजों में से एक हरभजन सिंह भी राजनीती में अपनी नई पारी खेलने जा रहे हैं। ख़बरों की माने तो हरभजन सिंह जालंधर से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले थे। ट्विटर पर यह खबर फैलते ही वायरल हो गई। इसी समय 36 वर्षीय भज्जी ने कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों से इस मामले पर उच्चस्तरीय बातचीत की। भारत में देखा जाए तो कीर्ति आजाद काफी सफल रहे, फिर क्रिकेटरों की सूची में चेतन चौहान, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद कैफ और नवजोत सिंह सिद्धू के नाम भी राजनीती पार्टी में आए। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक न सिर्फ हरभजन सिंह बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू भी कांग्रेस से जुड़ने वाले थे। सिद्धू ने राहुल गांधी से मुलाक़ात भी की थी।
#HarbhajanSingh likely to contest #PunjabAssemblyelection on #Congress ticket from #Jalandhar#Webocoin,#Buybitcoinhttps://t.co/sK0Fe2IvRH
— priyamohanty (@priyamohanty92) December 22, 2016
हरभजन सिंह काफी समय से भारतीय टीम से बाहर हैं और हाल ही में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की सफलता पर सवाल भी खड़े किये थे। मगर 700 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले भज्जी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राजनीती में शामिल होने के बारे में सफाई पेश की।
I have no intentions of joining politics any time soon. Please stop spreading rumors. — Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 22, 2016
राजनीती से जल्दी जुड़ने का मेरा कोई इरादा नहीं है। कृपया अफवाहें फैलाना बंद करें। हरभजन के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। भज्जी के फैंस ने भारत के सबसे पुरानी राजनीती पार्टी का मखौल उड़ाया।
@harbhajan_singh being your fan I'll be really upset if you join a party like Congress. It's a humble request
— Arudra Gupta (@arudragupta) December 22, 2016
@harbhajan_singh hahahaha! Indeed I thought so. And moreover of all the parties it's Congress... Hahaha, that would have been suicidal :-) — Amit (@amit2k5) December 22, 2016
@harbhajan_singh good paaji focus your game
— ashwani kaushal (@ashwanikausha) December 22, 2016
@harbhajan_singh Oye Pajji Pakda Gaya!! Kaun Si Party ke offer ka intezaar h!!! — Pro Human Pro Kafir (@IiscShekhar) December 22, 2016
