बॉलीवुड की फ़िल्म उड़ता पंजाब रिलीज़ होने से पहले ही विवादों में घिरती जा रही है, हर दिन इस फ़िल्म को लेकर कोई न नकारात्मक ख़बर ज़रूर सुनने मिल रही है। लेकिन इस फ़िल्म के समर्थन में अब नज़र आ रहे हैं टीम इंडिया के ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह, भज्जी ने कहा है कि ये फ़िल्म पंजाब की सच्ची तस्वीर है। पंजाब के इस दाएं हाथ के गेंदबाज़ ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए इस फ़िल्म के समर्थन में सामने आए और कहा कि पंजाब को 'ड्रग्स फ़्री' राज्य कराना ही लक्ष्य होना चाहिए। अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाई है शाहिद कपूर, करीना कपूर और आलिया भट्ट ने, साथ ही साथ पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ भी इस फ़िल्म में एक अहम किरदार निभा रहे हैं। उड़ता पंजाब ड्रग्स में शामिल होने वाले युवाओं पर आधारित फ़िल्म है, जिसको लेकर कई दिग्गजों ने फ़िल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की है। लेकिन अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले टर्बेनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर पेज पर खुलकर इस फ़िल्म के साथ नज़र आए।
(पंजाब को बेहतरीन चीज़ों के लिए जाना जाता है जैसे प्यार,शांति,भाईचारा,संस्कृति,आदर,आज़ादी,योद्धा,खिलाड़ी,संगीत... मुझे गर्व है कि मैं पंजाबी और भारतीय हूं...) (मैं एक पंजाबी हूं और तमाम पंजाबी भाई और बहनों के साथ खड़ा हूं, साथ ही अपनी भारत माता और इंसानियत के भी साथ हूं, मैं किसी फ़िल्म का साथ नहीं ले रहा...)