चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नहीं दिखेगा अब दिग्गज खिलाड़ी, कॉन्ट्रैक्ट हुआ खत्म

Nitesh
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम के साथ एक दिग्गज खिलाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है और ये खिलाड़ी अब सीएसके की जर्सी में नहीं दिखेगा। ये खिलाड़ी हैं दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह। जी हां हरभजन सिंह का कॉन्ट्रैक्ट सीएसके के साथ खत्म हो गया है और अब वो येलो जर्सी में नहीं दिखेंगे।

हरभजन सिंह ने खुद ट्वीट कर इसका ऐलान किया। हरभजन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा " चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मेरा कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। इस टीम के साथ खेलना काफी शानदार अनुभव रहा। मैंने कई सारी खूबसूरत यादें इस दौरान बनाई और कई सारे अच्छे दोस्त भी बने जिन्हें में लंबे समय तक याद रखुंगा। चेन्नई सुपर किंग्स टीम, मैनेजमेंट, स्टाफ और फैंस को इन दो बेहतरीन सालों के लिए शुक्रिया। आगे के लिए शुभकामनाएं।"

ये भी पढ़ें: 2 खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए थी

हरभजन सिंह दो साल तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले

आपको बता दें कि आईपीएल 2018 के मेगा ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने हरभजन सिंह को अपनी टीम में शामिल किया था। इससे पहले 10 साल तक हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे और उसके बाद वो सीएसके का हिस्सा बने और वहां पर उन्होंने दो सीजन तक आईपीएल खेला।

2018 के आईपीएल सीजन में हरभजन सिंह ने 13 मैचों में सात विकेट लिए थे लेकिन 2019 के सीजन में उन्होंने 11 ही मैचों में कुल 16 विकेट चटकाए थे और बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके बाद आईपीएल 2020 में भी वो खेलने वाले थे लेकिन निजी कारणों से आखिरी समय में आकर अपना नाम वापस ले लिया था और अब उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। अब देखना ये है कि हरभजन सिंह आईपीएल में आगे खेलते हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है

Quick Links

Edited by Nitesh