हरभजन सिंह ने उन खबरों को खारिज कर दिया है जिनमें उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स का मेंटर बनाए जाने की बातें कही गई थी। 38 वर्षीय ऑफ़ स्पिनर ने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ उनका समय अच्छा चल रहा है इसलिए और मैं उसमें खुश हूं। खबरें आई थी कि दिल्ली डेयरडेविल्स नए मेंटर की तलाश में है और भज्जी इस टीम के साथ जुड़ सकते हैं। आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी ने कहा कि इस समय चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ मेरा अच्छा समय चल रहा है। यह एक महान फ्रेंचाइजी है और हमारी टीम बेहतरीन है। अगर मैं कहीं जाऊँगा तो खद इसकी घोषणा करूंगा। सूत्रों पर भरोसा करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि मेरे बारे में किसी भी न्यूज का मैं श्रेष्ठ साधन हूं। इनसाइड स्पोर्ट से बातचीत करते हुए भज्जी ने यह बातें कही। पिछले सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का मेंटर रिकी पोंटिंग को बनाया गया था लेकिन वे इस टीम का भाग्य नहीं बदल पाए थे। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की टीम का प्रदर्शन खराब रहा था और वे प्लेऑफ़ से भी बाहर हो गए थे। हरभजन सिंह ने जिस तरह दिल्ली की टीम का मेंटर बनने से मना किया है उससे लगता है कि वे घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए अभी खेलना चाहते हैं। काफी लम्बे समय से वे भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इस भारतीय स्पिनर ने फिलहाल अपनी भूमिका को लेकर स्थिति साफ़ कर दी है। इसके अलावा यह भी कह सकते हैं कि तमाम उन अटकलों पर विराम लग गया है जिनमें कहा गया था कि हरभजन दिल्ली की टीम के मेंटर बन सकते हैं। एक और मुख्य चीज यह रही कि चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अगले सीजन में भी हरभजन ने खेलने के स्पष्ट संकेत दिए हैं। फैन्स भी उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखना पसंद करते हैं।