Harbhajan Singh picks Team India squad for Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब कम वक्त रह गया है। इस मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान की मेजबानी में खेलने के लिए सभी टीमें तैयार हैं। पाकिस्तान और यूएई में हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए एक के बाद एक टीमों का स्क्वाड सामने आ रहा है। लेकिन हर किसी की नजर टीम इंडिया के स्क्वाड पर टिकी हुई है।
भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कुछ ही दिन में होने जा रहा है। इससे पहले पिछले कुछ दिन से लगातार क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी मनपसंद के स्क्वाड का चयन कर रहे हैं, जिसमें अब पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह ने भी अपनी पसंद के स्क्वाड का चयन किया है।
हरभजन सिंह ने केएल राहुल को नहीं दी जगह
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में टीम इंडिया के लिए कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को चुना है, साथ ही उन्होंने लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ियों को मौका दिया है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि उन्होंने केएल राहुल का चयन नहीं किया। भज्जी के अनुसार टीम में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना चाहिए।
इसके बाद इस पूर्व खिलाड़ी ने टीम में विराट कोहली को नंबर-3 पर रखा है। तो वहीं उन्होंने चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया है और साथ ही अय्यर के बारे में ये कहा कि वो क्यों बाहर हैं ये नहीं जानते हैं। उन्होंने अय्यर की जमकर तारीफ की। भज्जी ने इसके बाद तिलक वर्मा को शामिल किया है। तिलक ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। हरभजन सिंह ने विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन या ऋषभ पंत में से एक के चुने जाने की बात कही। लेकिन उन्होंने संजू पर ज्यादा जोर दिया।
इस पूर्व खिलाड़ी की टीम में आगे हार्दिक पांड्या को रखा गया है तो वहीं उन्होंने रवींद्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को तरजीह दी। इसके अलावा कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को शामिल किया है। इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज के अनुसार आगे नितीश रेड्डी, शुभमन गिल और युजवेंद्र चहल को जगह मिलनी चाहिए।
हरभजन सिंह द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन या ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, नितिश रेड्डी, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल