बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दो भागों में भारतीय टीम (India Cricket Team) की घोषणा की। भारतीय टीम ने पहले दो वनडे मैचों में कप्तान रोहित शर्मा सहित चार प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया। फिर तीसरे वनडे में इन सभी की वापसी हुई है।
माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में बदलाव होने के बाद इन्हीं 15 चेहरों को मौका दिया जाएगा। हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सबसे अनलकी संजू सैमसन रहे, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए चुने गए स्क्वाड में जगह नहीं मिली।
संजू सैमसन के टीम में नहीं चुने जाने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ। दाएं हाथ के बल्लेबाज की वनडे में औसत 55.71 की रही। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने सैमसन को बाहर रखने की ठानी।
भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने संजू सैमसन के नहीं चुने जाने पर प्रतिक्रिया दी है। भज्जी ने समझाया कि भारत के पास केएल राहुल और इशान किशन के रूप में पहले से दो विकेटकीपर बल्लेबाजों के विकल्प मौजूद हैं।
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'संजू सैमसन के नहीं चुने जाने पर काफी बवाल हुआ। अगर आप वनडे में 55 की औसत रख रहे हैं और फिर भी स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं तो यह अटपटी बात जरूर है। मगर मेरा मानना है कि संजू को इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि भारत के पास पहले से ही केएल राहुल और इशान किशन मौजूद हैं। दोनों ही वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा हैं।'
भज्जी ने आगे कहा, 'संजू को अपने मौके का इंतजार करना होगा। मैं जानता हूं कि कभी यह स्वीकार करना मुश्किल होता है और कोई बहुत निराश भी हो सकता है। मगर उम्र उनके पक्ष में हैं और मैं उनसे गुजारिश करता हूं कि वो कड़ी मेहनत करके अपने समय का इंतजार करें।'
पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा, 'अगर मुझे केएल राहुल और संजू सैमसन में से किसी को चुनना होता तो मेरी पसंद राहुल होते क्योंकि वो नंबर-4 या 5 पर संतुलन देते हैं। सैमसन भी अच्छे खिलाड़ी हैं और छक्के भी जमा सकते हैं, लेकिन स्थिति ऐसी है कि आप टीम में तीन विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं रख सकते। सभी को प्लेइंग 11 में खिलाना मुश्किल होगा।'