लंबे समय तक कुंबले के स्पिनिंग पार्टनर रहे हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के नए कोच के बारे में अपने विचार रखे। हरभजन सिंह का मानना है कि कुंबले भारत के सबसे महान मैच विनर रहे हैं और उनकी मेहनत, टैलेंट, तैयारी और जीत हासिल करने की चाहत टीम इंडिया को काफी मदद पहुंचाएगी। हरभजन सिंह के मुताबिक कुंबले के आने की वजह से टीम में पहले से ज्यादा अनुशासन आएगा। उन्हें लगता है कि कुंबले, जॉन राइट और गैरी कर्स्टन की तरह परदे के पीछे रहकर काम करेंगे और टीम के प्रदर्शन को सुधारेंगे। भज्जी के मुताबिक, "अनिल भाई टैक्टिक्स की मदद से समस्या का समाधान करते हैं। यहां तक कि टेस्ट मैचों में वो आकर कहेंगे कि ये ट्राई करो। उनके पास अच्छा क्रिकेटिंग ब्रेन है और ये युवा गेंदबाजों को काफी मदद करेगा। हरभजन का मानना है कि सीनियर खिलाड़ियों में कुंबले सबसे ज्यादा सीरियस थे, लेकिन वो अपने सुझाव से हमेशा मदद करते थे। भज्जी ने कहा, "वो फील्ड लगा देते थे, तो मैं उनको देखता था। वो मुझे एक लाइन पर बॉल करने के लिए कहते थे। हरभजन सिंह के मुताबिक क्रिकेट को लेकर कुंबले की जानकारी और उनकी समझदारी टीम और युवा खिलाड़ियों को काफी मदद करेगी। हरभजन सिंह ने कहा, "कुंबले ऐसे कोच हैं जो कि अलग तरीके से काम कर, खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन कराएंगे। वो खिलाड़ियों से कम्यूनिकेट अच्छा करते हैं"। हरभजन के मुताबिक कुंबले आखिरी बॉल तक अपना दमखम लगाने में विश्वास रखते हैं। कुंबले की कप्तानी के समय की क्वालिटी वो अपनी कोचिंग में लेकर आएंगे। जिन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती, वो उनको जगह न बना पाने का कारण बताते हैं। कुंबले के मार्गदर्शन में टीम इंडिया के भविष्य के बारे में बोलते हुए टर्बनटेर ने कहा, "कुंबले टीम को सिखाएंगे कि अच्छी पिचों पर कैसे जीत हासिल की जाती है। हरभजन सिंह ने उम्मीद जताई है कि वो एक बार फिर कुंबले के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे और टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।